
रेल बजट 2024
गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। मध्य रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) और कानपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन (LTT-Kanpur Summer Special) की 26 और सेवाएं चलाने की घोषणा की है।
अधिकारिक बयान के मुताबिक, 04152 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष 6 अप्रैल से 29 जून तक हर शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17.15 बजे छूटेगी और अगले दिन 15.45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। (13 ट्रिप) यह भी पढ़े-जूते और शैंपू की बोतल में छुपाई 20 करोड़ की कोकीन! केन्या से आई महिला एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
इसी तरह वापसी में 04151 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष 5 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से 15.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 14.55 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। (13 ट्रिप)
इस ट्रेन का हाल्ट भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, भरवारी, सिराथू और फ़तेहपुर में होगा। 24 कोच की इस ट्रेन में 1 वातानुकूलित-II टियर, 8 वातानुकूलित-III टियर, 8 शयनयान श्रेणी और 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे। जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन भी शामिल हैं। वहीं, विशेष शुल्क पर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है।
Updated on:
25 Mar 2024 09:25 pm
Published on:
25 Mar 2024 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
