28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई: मलाड में गैस सिलेंडर फटने से झुग्गियों में लगी भीषण आग, 12 साल के बच्चे की मौत

Mumbai Malad Fire Kurar Village: मुंबई के मलाड के जामरुशी नगर में आग लगने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा, "आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हाल को बुझाने के प्रयास जारी है।"

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 13, 2023

mumbai_malad_fire_kurar_village.jpg

मुंबई के मलाड इलाके में भीषण आग

Malad Kurar Village Fire Video: मुंबई के मलाड इलाके में झुग्गियों में सोमवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि कुरार गांव के पास स्थित बस्ती में एक के बाद एक कई गैस सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया। फायर ब्रिगेड, पुलिस और बीएमसी के अधिकारी मौके पर मौजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिशे चल रही हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मलाड के जामरुशी नगर में आग लगने की घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कहा, "आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हाल को बुझाने के प्रयास जारी है।" मृतक की पहचान 12 वर्षीय प्रेम तुकाराम बोरे (Prem Tukaram Bore) के तौर पर हुई है। यह भी पढ़े-मुंबई के धारावी इलाके में लगी भीषण आग, महिला की मौत, कई दुकानें जली

मुंबई फायर ब्रिगेड ने इसे लेवल-2 की आग घोषित किया है। बीएमसी अधिकारी के अनुसार, आग से 50-100 झोपड़ियों को नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

मलाड (पूर्व) के जमरूशी नगर इलाके में झुग्गियों में सुबह करीब सवा 11 बजे आग लगी। देखते ही देखते दर्जनों झोपड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। इस दौरान कई गैस सिलेंडरों के धमाके की आवाजें भी सुनी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां, एंबुलेंस, एक डीएफओ, दो एडीएफओ, तीन एसओ मौके पर पहुंच गए हैं।

इससे पहले 10 फरवरी को मुंबई के गिरगांव (Girgaon) स्थित एलआईसी कार्यालय (Mumbai LIC Office) में आग लग गई थी।

Story Loader