
मुंबई में म्हाडा के 4082 किफायती घरों के लिए कब होगा लॉटरी ड्रा?
Mumbai MHADA MHADB Lottery 2023 Registration Process Eligibility How to Apply: मुंबई में म्हाडा (महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) के किफायती घरों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आगामी हफ्तों में शुरू हो जाएगी। इस बीच, मुंबईवासियों का अपने घर का सपना महंगा होने के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल म्हाडा मार्च महीने (Mhada Lottery 2023) में ही अपने चार हजार फ्लैटों की लॉटरी निकालेगा। इसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, म्हाडा ने डिपॉजिट नियम में अहम बदलाव किया है. म्हाडा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section), निम्न आय वर्ग (Low Income Group), मध्यम आय वर्ग (Middle Income Group) और उच्च आय वर्ग (High Income Group) के आवेदकों की डिपॉजिट राशि में दोगुनी वृद्धि कर रही है। यह भी पढ़े-मुंबई में म्हाडा के 4000 फ्लैटों के लिए निकलने वाली है लॉटरी, जानें- कीमत और आवेदन की प्रक्रिया
म्हाडा के कोंकण मंडल में 4732 किफायती फ्लैटों के लिए अगले कुछ हफ़्तों में विज्ञापिन जारी किए जाएंगे। म्हाडा अथॉरिटी ने इसके लिए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह लॉटरी सिर्फ ईडब्ल्यूएस और एलआईजी वर्ग के लिए होगी, जबकि एमआईजी और एचआईजी की लॉटरी बाद में आयोजित होगी। ईडब्ल्यूएस (Carpet Area 322 Sq Ft) और एलआईजी श्रेणी (Carpet Area 482 Sq Ft) के फ्लैटों की कीमत क्रमश: 35 लाख रुपये और 45 लाख रुपये हो सकती है।
खबर है कि अगले सप्ताह लॉटरी का विज्ञापन निकालकर आवेदन-स्वीकृति शुरू कर दी जाएगी। जबकि मार्च के अंतिम सप्ताह में लॉटरी ड्रा निकाली जाएगी। इस लॉटरी में शामिल घरों का एक बड़ा हिस्सा लगभग 2,200 फ्लैट गोरेगांव पश्चिम (Goregaon) में लिंक रोड (Link Road) के पहाड़ी क्षेत्र (Pahadi Area) में होगा और शेष पवई, सायन, बोरीवली आदि क्षेत्रों में होगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, म्हाडा आवेदकों के लिए डिपॉजिट राशि दोगुनी हो गई है। हालांकि यह राशि लॉटरी नहीं लगने पर आवेदक को कुछ ही दिनों में लौटा दी जाएगी। म्हाडा के अधिकारियों ने बताया है कि ईडब्ल्यूएस के लिए 25 हजार रुपये, एलआईजी के लिए 50 हजार रुपये, एमआईजी के लिए 75 हजार रुपये और एचआईजी के लिए एक लाख रुपये डिपॉजिट राशि होगी। जिसका भुगतान आवेदक को लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय करना होगा।
इस बीच, मुंबई समेत कोंकण के अन्य हिस्सों में स्थित म्हाडा के सस्ते घरों का लॉटरी के लिए विज्ञापन अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। साथ ही लॉटरी के लिए आवेदनों की स्वीकृति विज्ञापन प्रकाशन के दूसरे दिन से शुरू होगी। यह प्रक्रिया करीब एक महीने तक चलेगी। जिसके बाद मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में ड्रॉ निकाला जाएगा।
4,000 फ्लैट्स में से ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के लिए 60% फ्लैट होंगे। बाकी 40% एमआईजी और एचआईजी के लिए होगा। ईडब्ल्यूएस के फ्लैटों के लिए आवेदक की वार्षिक आय 6 लाख रुपये तक, एलआईजी के फ्लैटों के लिए आवेदक की वार्षिक आय 9 लाख रुपये तक, एमआईजी के फ्लैट के लिए आवेदक की वार्षिक आय 12 लाख रुपये तक और एचआईजी के फ्लैट के लिए आवेदक की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से ज्यादा होनी चाहिए।
Published on:
03 Feb 2023 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
