6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Mumbai News: जॉब के पहले दिन चुरा लिया चार मोबाइल, फोन लौटाने के लिए मांगा डिजिटल पेमेंट; जानें पूरा मामला

मुंबई पुलिस ने एक डिजिटल चोर को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से उनके चोरी किए हुए मोबाइल को लौटाने के लिए पैसे मांगता था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान वसीम कुरैशी के तौर पर हुई है जो एक हिस्ट्रीशीटर है।

2 min read
Google source verification
arrest.jpg

Arrest

मुंबई पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर पीड़ितों से उनका मोबाइल लौटाने के लिए डिजिटल पेमेंट की मांग करता था। एक अधिकारी ने बताया कि कि आरोपी वसीम कुरैशी हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपी ने हाल ही में कुर्ला में अपनी नौकरी के पहले ही दिन एक बेकरी में अपने सहकर्मियों के चार मोबाइल गायब कर दिए थे। बाद में, सहकर्मियों में से एक ने वसीम का फोन नंबर निकालने में कामयाब रहा और उससे संपर्क किया। इसके बाद कुरैशी ने पीड़ित से कहा कि एक बार जब वे उसके डिजिटल पेमेंट कर देगा तो वह मोबाइल लौटा देगा।

इसके बाद आरोपी वसीम ने पीड़ितों को रोजाना कॉल करना शुरू कर दिया और पैसों की डिमांड करने लगा। पैसे की डिमांड से परेशान होकर एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद वसीम कुरैशी को ठाणे में ट्रैक किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से 10 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: त्योहारों के लेकर FDA का बड़ा फैसला, अब मिठाइयों की ट्रे पर लिखना पड़ेगा 'बेस्ट बिफोर'

इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि वसीम कुरैशी मुंबई में अलग-अलग कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों का दौरा करता था और लोगों से नौकरी मांगता था। नौकरी मिलने के बाद वह मोबाइल चोरी करता था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने कभी भी अपना पहचान पत्र जमा नहीं किया। वीबी नगर पुलिस उप निरीक्षक भाऊसाहेब सोनवणे ने बताया कि आरोपी वसीम कुरैशी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (घर में चोरी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पोस्ट ग्रेजुएट चोर भी हुआ गिरफ्तार: बता दें कि मुंबई में एक 30 साल का चोर, जो पिछले 9 महीनों तक पुलिस से बचने में कामयाब रहा था। इस चोर को हाल ही में एक गश्ती दल ने रंगे हाथों पकड़ा था। मुंबई पुलिस के सामने दिक्कत यह था कि वह सीसीटीवी कैमरों से पहचाने जाने से बचने के लिए अपनी आंखों को छोड़कर अपने पूरे शरीर को ढक लेता था, और अपराध के बाद ऑटो ले जाता था, अक्सर ऑटो को बदल देता था।