
महाराष्ट्र के पियक्कड़ इसलिए नहीं मना पाएंगे जश्न?
मुंबई. अक्टूबर में दशहरा और दिवाली दो बड़े त्योहार हैं। त्योहारी महीने में पार्टी के शौकीनों के लिए झटके वाली खबर है। अगले महीने महाराष्ट्र में 7 दिन मयखाने बंद रहेंगे यानी न शराब की दुकाने खुलेंगी और न ही बीयर बार ही सेवा में उपलब्ध रहेंगे। अक्टूबर के पहले सप्ताह में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है, इसलिए ड्राई डे रहेगा। 8 अक्टूबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। फिर 13 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती के मौके पर शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान शुरू होने से 48 घंटे पहले से शराब की बिक्री नहीं की जा सकती। इसलिए 19 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को राज्य में शराब की बिक्री नहीं होगी।
नरक चतुर्थी और लक्ष्मी पूजन के दिन बंदी...
विधानसभा के लिए मतदान के रूप में 21 अक्टूबर सोमवार को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। चूंकि मतगणना गुरुवार 24 अक्टूबर, 2019 को होगी, इसलिए उस दिन भी शराब की बिक्री बंद रहेगी। फिर 27 अक्टूबर रविवार को नरक चतुर्थी और लक्ष्मी पूजन होने के चलते विदेशी शराब, देशी शराब और ताड़ी की दुकानें बंद हो जाएंगी।
Published on:
25 Sept 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
