28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai News: दिवाली से पहले शिक्षकों का वेतन

भाजपा शिक्षक मोर्चा ( BJP Teacher Front ) ने किया था सरकार से अनुरोध, दिवाली ( Diwali ) से पहले शिक्षकों ( Teachers ) को मिलेगा वेतन, 25 अक्टूबर ( 25 October ) से शुरू होगा स्कूलों में दिवाली का अवकाश ( Diwali Holiday ), शिक्षक और गैर-शिक्षक ( Teachers and Non-Teachers ) कर्मचारी चुनाव के बाद दिवाली मनाने जा रहे बाहर

2 min read
Google source verification
Mumbai News: दिवाली से पहले शिक्षकों का वेतन

Mumbai News: दिवाली से पहले शिक्षकों का वेतन

मुंबई. वित्त विभाग ने दिवाली से पहले राज्य में सरकारी कर्मचारियों के साथ शिक्षकों और गैर-शिक्षकों के अक्टूबर के वेतन का भुगतान करने का निर्णय लिया है। भाजपा शिक्षक मोर्चा के नेतृत्व में 16 सितंबर को मुंबई-कोंकण विभाग के समन्वयक अनिल बोरनारे ने शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव व उप-सचिव को ज्ञापन दिया था। इस दौरान भाजपा शिक्षक मोर्चा के सह-समन्वयक, बयाजी घेरडे, सुभाष अंभोरे, विजय धनावडे आदि उपस्थित थे। स्कूलों में दिवाली की छुट्टी 25 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके पहले शिक्षक चुनाव ड्यूटी करेंगे। राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है जबकि 24 को मतों की गणना होगी। भाजपा शिक्षकों ने मांग की थी कि दिवाली से पहले वेतन दिया जाना चाहिए, क्योंकि शिक्षक और गैर-शिक्षक कर्मचारी चुनाव के बाद दिवाली मनाने के लिए बाहर जाने वाले हैं।

Good News: मुंबई के शिक्षकों के लिए शिक्षक संघ ने उठाई ये मांग ?

खुशखबरी: महाराष्ट्र के साढ़े सात लाख शिक्षकों को फायदा, इस वजह से...

OMG: शिक्षण संस्थान में इस तरह हो रहा मासूमों की जान से खिलवाड़ ?

अनुकूल फैसला
शिक्षक मोर्चा के ज्ञापन पर वित्त और स्कूली शिक्षा सचिवों के साथ भी विचार-विमर्श किया गया। वित्त विभाग ने लेखा और कोष विभाग के निदेशालय को संबंधितों को आवश्यक नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। इसी के तहत दिवाली से पहले शिक्षकों को वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया है।

Good Decision: 147 बच्चों को फिर वापस लाया गया स्कूल, मुंबई में दिया गया प्रशिक्षण

39 स्कूल...5000 बच्चों के शिक्षकों को पगार का इंतजार