29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के गोरेगांव में 1600 रूपये में फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार

Mumbai Goregaon News: आरोपी की पहचान अरुगेशकुमार मिश्रा (42) के रूप में हुई है। आरोपी कथित तौर पर पहले फर्जी आधार कार्ड बनाता था, फिर उसकी मदद से ओरिजिनल पैन कार्ड बनाता था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 08, 2022

fake_aadhaar_and_pan_card.jpg

आरोपी अरुगेशकुमार मिश्रा

Fake Aadhaar PAN Card Gang in Goregaon in Mumbai: मुंबई के गोरेगांव में 1100 रुपये में फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhaar Card) और 500 रुपये में फर्जी पैन कार्ड (Fake PAN Card) बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोरेगांव पुलिस (Goregaon Police) ने बताया कि फर्जी आधार, पैन कार्ड केंद्र का भंडाफोड़ करते हुए 42 वर्षीय एक आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा गया है।

पुलिस ने कहा, आरोपी की पहचान अरुगेशकुमार मिश्रा (42) के रूप में हुई है। आरोपी कथित तौर पर पहले फर्जी आधार कार्ड बनाता था, फिर उसकी मदद से ओरिजिनल पैन कार्ड बनाता था। पुलिस ने उसके पास से करीब 30 आधार कार्ड और 7 पैन कार्ड भी जब्त किए हैं। यह भी पढ़े-Fastag रिफंड पाने के चक्कर में मुंबई के व्यापारी को लगा 1 लाख का चूना, नए तरीके से हुई ठगी

एक अधिकारी ने कहा, "मिश्रा कई वर्षों से गोरेगांव पश्चिम के प्रेम नगर इलाके (Prem Nagar) में एक सेंटर चला रहा था। हमें जानकारी मिली थी कि वह लोगों से पैसे वसूल कर फर्जी दस्तावेज बनाने के काम में लिप्त है।"

जिसके बाद मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई और सबूत मिलने पर पुलिस टीम ने रविवार को सेंटर पर छापा मारा। अधिकारी ने बताया, "पुलिस ने एक डमी ग्राहक को पैन कार्ड बनवाने के लिए सेंटर पर भेजा, आरोपी ने 1000 रुपये लिए और फॉर्म भर दिया। फिर उसने दस दिन में कार्ड ले जाने के लिए कहा।"

पुलिस ने सेंटर पर छापा मारा और तलाशी के दौरान फर्जी आधार कार्ड, अलग-अलग नाम के पैन कार्ड और डमी ग्राहक का फॉर्म जब्त किया। अधिकारियों ने जब जब्त किए गए आधार कार्डों के साथ दर्ज नंबरों पर कॉल किया तो पता चला कि ज्यादातर नंबर फर्जी थे।

मिश्रा पर आईपीसी की धारा 420, 465, 466, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेजा है। अधिकारी ने बताया कि हमें संदेह है कि ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग बैंक अकाउंट खोलने के लिए ऐसे ही फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल करते हैं। आरोपी मिश्रा ऐसे किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं, इसकी जांच पुलिस कर रही है।