31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दिखा रफ्तार का कहर, ट्रक में घुसी कार, बच्चे की मौत, 2 की हालत गंभीर

Maharashtra Road Accident: हादसे की शिकार कार मुंबई से पुणे की तरफ आ रही थी। रात में सड़क पर ट्रैफिक नहीं होने के कारण चालक कार को तेजी से चला रहा था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 19, 2023

Chandrapur accident.jpg

चंद्रपुर में सड़क हादसे में 4 की मौत

Mumbai Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर आज तड़के करीब 3.30 बजे उर्से टोल बूथ के पास मुंबई से पुणे की ओर आ रही कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। कार ने आयशर ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार एक 13 वर्षीय लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन अन्य को मामूली चोटें आईं।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आईआरबी की पेट्रोल और हाइवे ट्रैफिक पुलिस टीम एंबुलेंस के साथ पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए पवना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह भयानक हादसा ओवर स्पीडिंग के चलते उर्से टोल के करीब हुआ। हादसे के समय कार में छह लोग सवार थे। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के कई गांवों ने एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर लगाया बैन, दुकानदारों को दी चेतावनी!

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे की शिकार कार मुंबई से पुणे की तरफ आ रही थी। रात में सड़क पर ट्रैफिक नहीं होने के कारण चालक कार को तेजी से चला रहा था। जिसके चलते उर्से टोल बूथ के पास आगे चल रहे ट्रक को कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी और कार ट्रक के पिछले हिस्से में फंस गई। इससे पहले कि कार सवार लोग कुछ समझ पाते कार में सवार किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मालूम हो कि वाहन चालकों की लापरवाही के कारण एक्सप्रेस-वे पर हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज तड़के हुए हादसे में प्रथम दृष्टया कार चालक के ओवर स्पीड होने की बात सामने आई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।