
Mumbai building collapse : मुंबई के मलाड इलाके में तेज बारिश के बीच गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। मलाड पूर्व (Malad) के गोविंद नगर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत का स्लैब का हिस्सा गिरा गया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर मौजूद है।
अधिकारियों ने बताया कि 23 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की 20वीं मंजिल का स्लैब का एक हिस्सा आज दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर ढह गया। स्लैब गिरने की वजह पांच से छह मजदूर भी ऊंचाई से गिर गए। इसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य मजदूर ने बाद में दम तोड़ दिया।
निर्माणाधीन इमारत न्यू लाइफ एसआरए प्रोजेक्ट का हिस्सा बताया जा रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मजदूर काम कर रहे थे और अचानक स्लैब का हिस्सा गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि घायल मजदूरों को पास के एमडब्ल्यू देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो मजदूरों की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मामले में आगे की जांच चल रही है।
Updated on:
05 Sept 2024 05:08 pm
Published on:
05 Sept 2024 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
