27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mumbai: मुंबई और आसपास के इलाकों में बढ़ी पानी की किल्‍लत, वाटर सप्लाई में 10 प्रतिशत की होगी कटौती

जून में औसत से करीब 50 प्रतिशत कम बारिश होने के कारण मुंबई और आसपास के इलाके में पानी की किल्‍लत शुरू हो गई है। पानी सप्‍लाई करने वाली सात प्रमुख झीलों का जल स्‍तर 10 फीसदी तक नीचे हो गया है, जिसकी वजह से बीएमसी ने 10 प्रतिशत पानी की सप्‍लाई में कटौती शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
bmc.jpg

BMC

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई और आसपास के इलाको को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बीएमसी ने मुंबई और आसपास के इलाको में 10 प्रतिशत पानी कटौती करने का फैसला किया है। बीएमसी के मुताबिक, इस बार जून में कम बारिश के कारण शहर को पीने योग्य पानी की आपूर्ति करने वाली सात प्रमुख झीलों का जलस्‍तर करीब 10 प्रतिशत नीचे हो गया है। इसकी वजह से आने वाले समय में लोगों को पानी की किल्‍लत का सामना करना पड़ेगा।

बता दें कि, अमुंबई में अभी तक कुल 230.4 मिमी ही बारिश हुई है जो जून के औसत 493.1 मिमी बारिश से 50 प्रतिशत से भी कम है। भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले समय में भारी बारिश को लेकर भी अभी तक कोई भविष्यवाणी नहीं की है। जिससे आने वाले कुछ दिनों तक पानी में और ज्यादा कटौती की संभावना है। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि अगर जल्‍द ही अच्‍छी बारिश नहीं हुई तो यह पेयजल संकट और बढ़ सकता है। यह भी पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में मंजूर, आज शाम 5 बजे होगी सुनवाई

पानी किल्‍लत को लेकर बीएमसी ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें लिखा है कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया को पानी की आपूर्ति करने वाले 7 बांधों और झीलों में पर्याप्त मात्रा में बारिश ना होने के कारण जल स्‍तर घट गया है। जिसकी वजह से बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले जगहों पर 10% पानी की कटौती लागू की जा रही है। इसके साथ ही मुंबई व उसके उपनगरों के अलावा ठाणे और भिवंडी नगर निगमों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों और कुछ गांवों में भी पानी के स्टॉक में सुधार नहीं होने तक 10 प्रतिशत पानी की कटौती जारी रहेगी।

इससे पहले अगस्त 2020 में भी झीलों का जल स्‍तर कम होने पर बीएमसी ने 20% पानी की कटौती की थी। 2020 में भी जून और जुलाई महीनें में ज्‍यादा बारिश नहीं हुई थी। बीएमसी ने बताया कि जब तक मुंबई में अच्‍छी बारिश नहीं हो जाती तब तक यह कटौती जारी रहेगी। बीएमसी ने मुंबईकरों को ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी बचाने की अपील की है।