
महाराष्ट्र में इस्लामिक स्टेट को पैसे भेजने वाला गिरफ्तार
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम (Mumbai Police Control Room) को फोन कर 1993 की तरह सीरियल बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने कहा कि मुंबई में अगले दो महीनों में माहिम, भिंडीबाजार, नागपाडा, मदनपुरा में बम धमाके होंगे। आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने तत्काल एक्शन लेते हुए मलाड से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान पठानवाड़ी निवासी 55 वर्षीय नबी याहया खान (Nabi Yahya Khan) उर्फ केजीएन लाला (KGN Lala) के रूप में हुई है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे धमकीभरा कॉल आया था। यह भी पढ़े-संजय राउत ने केंद्रीय मंत्रियों को दी गाली, बोले- शिवाजी महाराज के अपमान पर चुप रहने वाले...
रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन करने वाले ने कहा कि 1993 जैसा बम विस्फोट दो महीने में मुंबई के माहिम, भिंडीबाजार, नागपाड़ा, मदनपुरा में होगा। साथ ही मुंबई में 1993 जैसे दंगे भी होंगे। इसके लिए बम ब्लास्ट और दंगे करने के लिए राज्य के बाहर से लोगों को बुलाया गया है। इतना ही नहीं फोन करने वाले ने दावा किया कि इस बम विस्फोट के पीछे कांग्रेस के एक विधायक का हाथ होगा।
साथ ही फोन करने वाले ने कहा कि जैसे कुछ साल पहले निर्भया कांड हुआ था जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था, वैसी घटना दोबारा होगी। इस धमकीभरे फोन से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मुंबई पुलिस द्वारा एटीएस को इसकी सूचना देने के बाद दो टीमों का गठन किया गया। उसके बाद जुहू यूनिट की एक टीम ने नबी याहया खान उर्फ केजीएन लाला को मलाड रेलवे स्टेशन इलाके से दबोच लिया।
आरोपी लाला के खिलाफ मुंबई में छिनैती, चोरी, छेड़छाड़ और अतिक्रमण के 12 मामले दर्ज हैं और उसे 2021 में मलाड पुलिस स्टेशन द्वारा तड़ीपार भी किया गया था। एटीएस की टीम ने उसे आजाद मैदान पुलिस (Azad Maidan Police) को सौंप दिया। इस बात की जांच की जा रही है कि उसके कॉल करने के पीछे का मकसद क्या था।
Published on:
08 Jan 2023 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
