1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagpur News: नागपुर के लोगों को मिली बड़ी सौगात, अब अदासा गणेश मंदिर और विट्ठल रुक्मिणी मंदिर जाना हुआ आसान

Nagpur News: सावनेर-धापेवाड़ा-गौंदाखैरी खंड को चार लेन का बनाया गया है। इसमें ग्रीनफील्ड बाईपास, बड़े पुल, रेलवे फ्लाईओवर के साथ-साथ वाहनों के अंडरपास, ओवरपास, दोनों तरफ बस शेल्टर जैसी विभिन्न विशेषताओं से लैस है। इसके शुरू होने से पूरे क्षेत्र में यातायात की समस्या दूर होगी और नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात की सहूलियत मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 25, 2022

Savner-Dhapewada-Gondkheri section of National Highway 547-E in Nagpur

नागपुर को मिली बड़ी सौगात

Nagpur Latest News: महाराष्ट्र के नागपुर जिले को बड़ी सौगात मिली है। एक दिन पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में 720 करोड़ रुपए की लागत वाले 28.88 किमी लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग 547-ई के सावनेर-धापेवाड़ा-गौंडखैरी खंड का शुभारंभ किया। इसके शुरू होने से नागपुर शहर को भोपाल, इंदौर से मुंबई, हैदराबाद आने-जाने वाले भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी।

सावनेर-धापेवाड़ा-गौंदाखैरी खंड को चार लेन का बनाया गया है। इसमें ग्रीनफील्ड बाईपास, बड़े पुल, रेलवे फ्लाईओवर के साथ-साथ वाहनों के अंडरपास, ओवरपास, दोनों तरफ बस शेल्टर जैसी विभिन्न विशेषताओं से लैस है। इसके शुरू होने से पूरे क्षेत्र में यातायात की समस्या दूर होगी और नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात की सहूलियत मिलेगी। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के कई जिलों में आज पासपोर्ट कार्यालयों का काम ठप, सर्वर डाउन होने की वजह लोगों की बढ़ी परेशानी

वहीँ, अदासा के प्रसिद्ध गणेश मंदिर और धापेवाड़ा के विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत बनाये गए चंद्रभागा नदी पर नया 4 लेन का पुल धापेवाड़ा में ट्रैफिक जाम से राहत देगा और यात्रा को सुरक्षित बनाएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि सावनेर-धापेवाड़ा-गौंदाखैरी खंड क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ा उपहार है, क्योकि इसेक बनने से कृषि और स्थानीय उत्पादों की बड़े बाजारों तक पहुंच आसानी और तेजी से होगी। जबकि गोंडखैरी और चिंचभवन क्षेत्रों में लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक पार्कों में विकास की नई बयार चलेगी।