21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagpur रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, यात्रियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधा, इकॉनमी होगी बूस्ट!

Nagpur Railway Station Redevelopment Plan: वर्तमान में नागपुर स्टेशन पर यात्रियों की संख्या लगभग 7,700 है, लेकिन स्टेशन के पुनर्विकास के बाद यह 9,700 से अधिक यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। यहां पश्चिम की ओर और पूर्व की ओर की इमारतों का विस्तार किया जाएगा और पार्किंग की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा स्टेशन पर 30 लिफ्ट और 26 एस्केलेटर बनाये जाएंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 11, 2022

nag.jpg

Nagpur Junction Railway Station Redevelopment: महाराष्ट्र का नागपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन जल्द ही वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होगा. नागपुर स्टेशन के कायाकल्प का खाका तैयार हो चुका है. यहां यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करने और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा प्रतीक्षा क्षेत्र और बैठने की क्षमता में वृद्धि, दोपहिया और कारों के लिए पार्किंग की सुविधा, 30 लिफ्ट और 31 एस्केलेटर बनाये जाएंगे.

हाल ही में भारतीय रेलवे ने एक ट्वीट में उल्लेख किया कि रेलवे स्टेशन को न्यू इंडिया के विजन के साथ बनाया जाएगा। पुनर्विकसित स्टेशन पीक ऑवर ट्रैफिक के दौरान 9000 यात्रियों को बड़े आराम से संभाल सकेगा और इसका निर्माण ईपीसी (Engineering, Procurement और Construction) मोड पर किया जाएगा। यह भी पढ़े-Mumbai: एक और शानदार स्लीपिंग पॉड होटल शुरू, कम कीमत में मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें बुकिंग व प्राइस की डिटेल्स


536 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद-

रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने 11 जून को नागपुर स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए टेंडर मंगाई थीं, जिस पर लगभग 536 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। रेलवे भूमि के विकास का कार्य करने वाली आरएलडीए के डेवलपमेंट प्लान में वाणिज्यिक साइटों को पट्टे पर देना, कॉलोनी और स्टेशन अपग्रेडेशन और बहु-कार्यात्मक परिसर का निर्माण करना शामिल है।

ग्रीन बिल्डिंग बनाने की तैयारी-

आरएलडीए के वाइस चेयरमैन वेद प्रकाश दुडेजा के मुताबिक दोबारा विकसित स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर डिजाइन किया जाएगा। इसमें ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन भी होगा जिसमें सोलर पैनल और रेन-वाटर हार्वेस्टिंग जैसी विभिन्न विशेषताएं होंगी।


30 लिफ्ट और 26 एस्केलेटर बनेंगे-


वर्तमान परिदृश्य में नागपुर स्टेशन पर यात्रियों की संख्या लगभग 7,700 है, लेकिन स्टेशन के पुनर्विकास के बाद यह 9,700 से अधिक यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। यहां पश्चिम की ओर और पूर्व की ओर की इमारतों का विस्तार किया जाएगा और पार्किंग की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा स्टेशन पर 30 लिफ्ट और 26 एस्केलेटर बनाये जाएंगे।

क्यों खास है नागपुर स्टेशन?

विरासत संरक्षण समिति (Heritage Conservation Committee) ने नागपुर रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास योजना को मंजूरी दे दी है। यह योजना भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (IRSDC) द्वारा बनाया गया है. इसमें व्यस्त समय के दौरान क्रॉस-मूवमेंट और अव्यवस्था को कम करने के भी इंतजाम बताये गए है।

यह स्टेशन भारतीय रेलवे के हावड़ा-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई और मुंबई ट्रंक लाइनों के जंक्शन पर स्थित है। यह राज्य के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है और इसे गैर-उपनगरीय स्टेशन के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यह भारत के A1 श्रेणी के स्टेशनों में शामिल है और भारतीय रेलवे के शीर्ष 100 बुकिंग स्टेशनों में से एक है।