
दो खेमों में बटी NCP! शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाला
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के बीड में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के हुंकार भरने के बाद अब अजित पवार गुट यहां शक्ति प्रदर्शन करेगा। गुरुवार को बीड में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा आयोजित स्वाभिमान सभा के जवाब में उपमुख्यमंत्री अजित पवार 27 अगस्त को उनसे बड़ी सभा करने वाले है। इसके मद्देनजर एनसीपी का अजित पवार गुट जोरदार तैयारी कर रहा है। इस कार्यक्रम में कुछ बड़े चेहरे अजित पवार गुट में शामिल होंगे।
नासिल जिले के येवला में सभा करने के बाद शरद पवार का महाराष्ट्र दौरा थम गया था, जो पिछले हफ्ते बीड में स्वाभिमान सभा के साथ फिर से शुरू हुआ। जिले में शरद पवार गुट के अकेले बचे हुए विधायक संदीप क्षीरसागर ने सारी तैयारियां की थी। जिले के बाकि एनसीपी विधायक अजित दादा के साथ है। यह भी पढ़े-NCP: मंत्री धनंजय मुंडे की पिच पर शरद पवार की बैटिंग, PM मोदी पर साधा निशाना, फडणवीस की ली चुटकी
मुंडे का गढ़ है बीड
पारसनगरी मैदान में शरद पवार की सभा हुई थी, जबकि अजित पवार की सभा छत्रपति संभाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी, जो आकार में पारसनगरी मैदान से बड़ी है। दरअसल बीड एनसीपी नेता व राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे का गढ़ है।
धनंजय मुंडे कर रहे जोरदार तैयारी
सभा की तैयारी के लिए कद्दावर नेता धनंजय मुंडे की अगुवाई में विधायक प्रकाश सोलंके, विधायक बालासाहेब आजबे, पूर्व विधायक अमरसिंह पंडित की उपस्थिति में बैठक हुई। इस सभा की तैयारी में एनसीपी के पदाधिकारी और अन्य स्थानीय नेता जुटे हुए है।
इस बीच, परली निर्वाचन क्षेत्र से धनंजय मुंडे के समर्थकों को लाने के लिए परिवहन निगम से 150 बसों की मांग की गई है। जबकि सैकड़ों कार्यकर्ता अन्य वाहनों से सभा में आएंगे। बीड निर्वाचन क्षेत्र और पड़ोसी गेवराई निर्वाचन क्षेत्र से लोगों की उपस्थिति अधिक होगी। अजित गुट की योजना है कि इस सभा में बड़े नेताओं की एंट्री भी कराई जाये।
बीड सभा को लेकर सत्तारूढ़ एनसीपी की ओर से शहर के सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं को सजाने के साथ मुख्य चौराहों पर बैनर लगाया जा रहा हैं। धनंजय मुंडे के विश्वासपात्र वाल्मीक कराड समेत अन्य नेता इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।
Published on:
20 Aug 2023 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
