
उद्धव सरकार में मंत्री रहे हसन मुश्रीफ की मुसीबत बढ़ी
Hasan Mushrif Money Laundering: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एक तरह प्रवर्तन निदेशालय (ED) हसन मुश्रीफ पर शिकंजा कस रही है। तो दूसरी ओर एनसीपी नेता को कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। पीएमएलए कोर्ट ने (PMLA Court) हसन मुश्रीफ की गिरफ्तारी पूर्व जमानत अर्जी खारिज कर दी है। इसलिए उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. हसन मुश्रीफ पर कोल्हापुर (Kolhapur) के कागल स्थित चीनी कारखाने में घोटाला करने का आरोप है।
कोल्हापुर की चीनी फैक्ट्री में 40 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि एनसीपी विधायक मुश्रीफ ने फैक्ट्री के लिए प्रलोभन दिखाकर शेयर हथियाए थे। कोल्हापुर के कारोबारी विवेक कुलकर्णी (Vivek Kulkarni) ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। यह भी पढ़े-Maharashtra: ‘112’ पर नहीं मिली मदद तो शख्स ने दी सीएम शिंदे को खत्म करने की धमकी, गिरफ्तार
हाल ही में कोल्हापुर जिला मध्यवर्ती बैंक में ईडी ने छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि हसन मुश्रीफ का वित्तीय लेन-देन इसी बैंक से होता है, जिसकी जानकारी जुटाने के लिए ईडी ने छापेमारी की थी। इस दौरान बैंक के कुछ कर्मचारियों से ईडी ने लंबी पूछताछ की थी।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ईडी ने हसन मुश्रीफ से जुड़ी संपत्तियों पर छापा मारा था। मुश्रीफ के कागल स्थित आवास और कार्यालय पर भी ईडी ने छापा मारा था। कई घंटों की जांच के बाद ईडी ने कई दस्तावेज जब्त किए थे। इस बीच पुलिस ने भी हसन मुश्रीफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसलिए ईडी की कार्रवाई में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है और दिग्गज नेता को किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है।
Published on:
11 Apr 2023 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
