25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाका हमले के आतंकियों और जाकिर नाइक की स्पीच का मामला, NIA कर सकती है पूछताछ

अभी हाल ही में हुए ढाका हमले के आतंकियों द्वारा भारत के इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का नाम लिए जाने के बाद से वह एक बार फिर विवादों में हैं। इस विवादित उपदेशक के भाषणों की जांच हो सकती है।

3 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Jul 06, 2016

Zakir Naik

Zakir Naik

अभी हाल ही में हुए ढाका हमले के आतंकियों द्वारा भारत के इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का नाम लिए जाने के बाद से वह एक बार फिर विवादों में हैं। इस विवादित उपदेशक के भाषणों की जांच हो सकती है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद मॉड्यूल से जुड़े आईएस के आतंकी भी जाकिर नाईक को फॉलो करते थे। हिंदुस्तान को दहलाने की साजिश रच रहे आतंकियों के भी डॉ. जाकिर नाइक की तकरीरों से कट्टर पंथ की खुराक मिल रही है।

आईएसआईएस की हैदराबाद मॉड्यूल के सरगना से पूछताछ में पता चला है कि इस कथित मुस्लिम धर्मगुरू से प्रभावित आतंकी चेलों ने हिंदुस्तान को दहलाने का पूरा प्लान तैयार किया था। खूफिया एजेंसी एनआईए की पूछताछ में आईएस के हैदराबाद मॉड्यूल के सरगना माने जाने वाले मोहम्मद इब्राहिम याजदानी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं, उसने एनआईए को बताया है कि जाकिर नाइक की तकरीरों को सुन कर ही उसने आतंक की राह पकड़ी थी।

2010 में किया था मुंबई का दौरा

हैदराबाद मॉड्यूल के मास्टरमाइंड मोहम्मद इब्राहिम याजदानी ने साल 2010 में मुंबई का दौरा किया था। ये पूरे 10 दिनों तक डॉक्टर जाकिर नाइक के कैंप में शामिल रहा था, जहां से इसका झुकाव मुस्लिम कट्टरपंथ की ओर हुआ। मुंबई में इस विवादित मुस्लिम धर्मगुरू के कैंप से लौटने के बाद मोहम्मद इब्राहिम याजदानी सीरिया में सक्रिय आईएसआईएस के आतंकियों से संपर्क में आया और इसके बाद ये हिंदुस्तान को दहलाने की तैयारी में जुट गया।

एनआईए की पूछताछ के बाद हैदराबाद में पकड़े गए आईएस के मॉड्यूल की जांच में जो बाते सामने आई हैं वे बेहद चौकाने वाली हैं। बताया जा रहा है कि साल 2004 में टीवी और यू-ट्यूब पर विवादित मुस्लिम धर्मगुरू जाकिर नाइक का भाषण सुनने के बाद ही उसका झुकाव कट्टरपंथ की ओर हुआ था।

एनआईए की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मुस्किल स्कॉलर जाकिर नाइक की तकरीरों से प्रभावित होकर ही मोहम्मद इब्राहिम ने शरिया कानून लाने के लिए हिंदुस्तान के खिलाफ जंग छंडऩे की साजिश रची थी। हालांकि इस खुलासे के बाद भी सरकार इस विवादित मुस्लिम धर्मंगुरू के खिलाफ कुछ कहने से बच रही है। इधर बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियां डॉक्टर जाकिर नाईक के वीडियो और चैनल के कंटेंट की गहराई से जांच कर सकती हैं।

जयपुर से धरे गए सिराजुद्दीन से भी हो चुका है साफ

जयपुर में पकड़े गए आईएसआईएस एजेंट सिराजुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद भी यह सामने आया था कि वो जाकिर नाइक के भाषणों से प्रभावित था। अब हैदराबाद में आईएसआईएस के मॉड्यूल के मामले में एक बार फिर जाकिर नाइक का नाम विवादों में आने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, बेहद खतरनाक बात यह है कि ढाका हमले को लेकर भी इस विवादित धर्मगुरू का नाम सामने आ रहा है।

बताया जा रहा है कि ढाका को दहलाने वाले भी जाकिर नाईक की तकरीरों से बेहद प्रभावित थे। सारे विवाद पर इस विवादित धर्मगुरू की सफाई सामने नहीं आ सकी है। बताया जा रहा है कि जाकिर नाईक अभी देश से बाहर हैं, उनके इसी महीने की 11 तारीख को वापस आने की उम्मीद है।

125 देशों में हो रहा टीवी का प्रसारण

मुंबई पुलिस विवादों में आए मुस्लिम धर्मगुरू जाकिर नाइक के घरों और दफ्तरों के चक्कर लगा रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के दफ्तर से किया संपर्क है। इस रिसर्च फाउंडेशन के मुखिया विवादित मुस्लिम धर्मगुरू जाकिर नाइक है।

जाकिर ने पीस टीवी नाम के एक टीवी चैनल की भी शुरुआत की थी। इस्लामी रिसर्च फाउंडेशन की वेबसाइट का दावा है कि पीस टीवी का प्रसारण 125 देशों में हो रहा है। एशिया, मिडिल ईस्ट, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीकी महाद्वीपों में यह चैनल देखा जा रहा है।