22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fake News : फेक ट्वीट्स के जाल में उलझीं रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी

रिलायंस समूह (Reliance Industries Limited) ने दी सफाई, फेक अकाउंट (Fake News) कराए सस्पेंड नीता अंबानी (Neeta Ambani) का फेक ट्विटर अकाउंट (Tweeter) बनाकर किए थे कई ट्वीट (Tweets) नीता का कोई आधिकारिक ट्विटर (Official Accounts) अकाउंट नहीं है : जियो इंफोकॉम (Jio Infocom)

2 min read
Google source verification
फेक ट्वीट्स के जाल में उलझीं रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी

फेक ट्वीट्स के जाल में उलझीं रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुंबई. संशोधित नागरिकता कानून(CAA) और एनआरसी(NRC) के खिलाफ देशभर में मचे बवाल के बीच बढ़ती अफवाहों ने भी सरकार, पुलिस और समूचे तंत्र की नाक में दम कर रखा है। ऊपर से सोशल मीडियाके जरिए अनधिकृत रुप से वायरल हो रही सूचनाओं ने भी आग में घी का काम किया है। विरोध प्रदर्शनों में हिंसा भड़काने का काम कई तरह के फेक मैसेजेज़ (Fake News) ने ही किया है, जिनका कोई आधार नहीं है।

इसी की चपेट में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के प्रमुख मुकेश अंबानीकी पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी(Nita Ambani) भी आ गईं। उनके नाम से कई ट्वीट्स ऐसे वायरल कर दिए गए, जिनसे गंभीर सवाल खड़े हो गए। हालांकि ये सारे ट्वीट्स फेक (Tweets) हैं और रिलायंस समूहने इन पर सफाई देने के साथ ही सभी फेक अकाउंट्स को निलंबित (Suspend) करवा दिए हैं।

Mumbai News : बोले शरद पवार-देश की गंभीर समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए एनआरसी

रिलायंस की तरफ से बताया गया कि नीता अंबानी का अपना कोई ट्विटर अकाउंट नहीं हैं और उनकी शिकायत पर ट्विटर ने सभी फेक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। दरअसल किसी शरारती तत्त्व ने मौके का फायदा उठा कर नीता अंबानी के नाम से @NitaAmbaani फर्जी ट्विटर अकाउंट बना लिया। इसमें नागरिकता संशोधन विधेयक और दूसरे मुद्दों पर ट्वीट किए गए । रिलायंस जियो इंफोकॉम ने इस हरकत की कड़ी निंदा भी की है।

राज ठाकरे का अपने भाई पर गुस्सा, कहा- शिवसेना का एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाना जनता से धोखा

रिलायंस जियो इंफोकॉम के प्रवक्ता ने कहा कि नीता अंबानी का कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम या फोटो वाले सभी ट्विटर अकाउंट फर्जी हैं। आपसे निवेदन है कि फेक ट्विटर हैंडल से फैलाए जा रहे इन ट्वीट पर गौर नहीं करें। इस कथित ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। इस अकाउंट के जरिए कई ट्वीट किए गए। ट्विट सामने आने पर ट्विटर पर कई लोगों ने भी इस अकाउंट को फेक बताकर ट्विटर से कार्रवाई की मांग की है।

निर्भया को न्याय दिलाने के लिए अन्ना 'मौन', सुनवाई नहीं तो आमरण अनशन