
पालघर में बाइक पर गिरा बिजली का खंभा
Palghar Bike Accident Video: महाराष्ट्र के पालघर जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है। जहां एक बिजी सड़क पर चलती बाइक पर अचानक बिजली का खंभा गिर गया। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पालघर के बोईसर-नवापूर रोड पर कोलवडे में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में घायल युवक का नाम योगेश पागधरे है। गंभीर रूप से घायल योगेश का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से महावितरण (Mahavitaran) की लापरवाही भी उजागर हुई है। यह भी पढ़े-Thane Bike Fire: डोंबिवली में बीच सड़क धूं-धूं कर जली बुलेट, पेट्रोल डलवाकर लौट रहा था शख्स
भारी बारिश के दौरान अक्सर बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ जाते हैं। इसलिए प्रशासन और सभी संबंधित अधिकारीयों को इसका समय-समय पर निरीक्षण करने की जरूरत होती है। लेकिन ऐसा नहीं करने की वजह से अक्सर अप्रिय घटना होती है और आम आदमी हताहत होता है। कई बार सड़क के किनारे लगे पेड़ों को भी काट दिया जाता है। साथ ही समय-समय पर बिजली के पोल का निरीक्षण करना भी आवश्यक होता है। लेकिन समय रहते उचित सावधानी नहीं बरतने के कारण आज एक युवक हादसे की जद में आ गया है।
चलती बाइक पर बिजली का खंभा गिरने से कुछ क्षेत्रों में बिजली सप्लाई रुक गयी और इस मार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया। खंभा हटाए जाने तक बोईसर-नवापूर मार्ग पर ट्रैफिक जान की समस्या रही। जबकि बिजली का खंभा गिरे होने की सूचना पर महावितरण के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।
इस हादसे में सौभाग्य से योगेश पागधरे की जान बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोंटे लगी है। उसकी बाइक को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सड़क पर एक खंभे के नीचे बाइक दभी दिख रही है।
Published on:
09 Aug 2022 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
