
मुंबई मेट्रो के यात्रियों के लिए गुड न्यूज
Mumbai Metro Line 2A and Line 7 Deatils: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 19 जनवरी को दहिसर (Dahisar) और अंधेरी (Andheri) के बीच मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) की दो बहुप्रतीक्षित मेट्रो लाइनों- लाइन 2ए (येलो लाइन) और लाइन 7 (रेड लाइन) को हरी झंडी दिखाएंगे। मुंबई मेट्रो की इन दोनों नई लाइनों से हर दिन हजारों मुंबईकरों को फायदा होगा। इससे खासकर पश्चिमी मुंबई की सड़को पर ट्रैफिक की समस्या कम होगी। जबकि शहर के न्यू लिंक रोड (New Link Road) से दहिसर ईस्ट (Dahisar East) और डीएन नगर (DN Nagar) के बीच आवाजाही आसान होगी।
मुंबई मेट्रो लाइन 2ए से दहिसर और अंधेरी वेस्ट का डीएन नगर जुड़ेगा, जबकि लाइन 7 दहिसर ईस्ट को अंधेरी ईस्ट से जोड़ती है। इन दोनों नई मेट्रो लाइनों के लिए टिकट (Ticket Rates of Metro Line 2A and 7 Lines in Mumbai) 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक होंगे। यह भी पढ़े-शिवसेना के ‘धनुष बाण’ पर आज भी नहीं हुआ फैसला, चुनाव आयोग में अब 20 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
मुंबई मेट्रो लाइन 2ए (येलो लाइन) और लाइन 7 (रेड लाइन) की टिकट दर-
0-3 किमी के लिए- 10 रुपये
3-12 किमी के लिए- 20 रुपये
12-18 किमी के लिए- 30 रुपये
18-24 किमी के लिए- 40 रुपये
24-30 किमी के लिए- 50 रुपये
मुंबई मेट्रो 2ए और 7 के स्टेशन-
दहिसर मेट्रो स्टेशन (Dahisar Metro Station) दोनों लाइनों (2ए और 7) के लिए कॉमन स्टेशन होगा।
मुंबई मेट्रो लाइन 2ए 18 किमी से अधिक लंबी है और इसमें कुल 17 स्टेशन हैं-
अंधेरी (पश्चिम), पहाड़ी गोरेगांव, लोअर मलाड, मलाड (पश्चिम), एकसर, मंडपेश्वर, कंदरपाड़ा, अपर दहिसर और दहिसर (पूर्व), लोअर ओशिवारा, ओशिवारा, गोरेगांव (पश्चिम), वलनई, दहानुकरवाड़ी, कांदिवली (पश्चिम), पहाड़ी एकसर, बोरीवली (पश्चिम)।
बता दें कि मुंबई मेट्रो लाइन 2ए दहिसर ईस्ट में मेट्रो लाइन-7 और ओशिवारा में मेट्रो लाइन-6 से गुजरेगी, यानी यहां से यात्री उन रूटो के लिए सफर शुरू कर सकते है।
मुंबई मेट्रो लाइन-7 16.5 किमी लंबी है और इसमें कुल 13 स्टेशन हैं-
गुंदावली, मोगरा, जोगेश्वरी (पूर्व), गोरेगांव (पूर्व), आरे, दिंडोशी, कुरार, अकुरली, पोइसर, मगथाने, देवीपाड़ा, राष्ट्रीय उद्यान और ओवरीपाडा।
बता दें कि मुंबई मेट्रो लाइन-7 अंधेरी में लाइन-1 (घाटकोपर-वर्सोवा) और जेवीएलआर में लाइन-6, 2ए पर इंटरचेंज होंगे। यानी यहां से यात्री उन रूटो के लिए सफर शुरू कर सकते है।
Published on:
18 Jan 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
