
संजय राउत ने बीजेपी पर बोला हमला
pulwama attack Satya Pal Malik: जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में 2019 के पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर सनसनीखेज़ दावे किए हैं। मलिक ने इस जघन्य हमले के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है। फरवरी 2019 में हुए इस आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान शहीद हुए थे।
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सत्यपाल मलिक के सनसनीखेज़ दावों को लेकर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने सवाल किया है कि कहीं पुलवामा आतंकी हमले की साजिश 2019 के लोकसभा चुनाव (2019 Lok Sabha Election) को जीतने के लिए तो नहीं रची गई थी? यह भी पढ़े-बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूर्व ब्रह्मोस इंजीनियर निशांत अग्रवाल को दी जमानत, ISI के लिए जासूसी करने का आरोप
‘मंत्रियों का कोर्ट मार्शल हो’
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मांग की है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। राउत की यह टिप्पणी सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू के बाद आई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उन चूकों के बारे में बोलने से रोका था जिनकी वजह से पुलवामा की घटना हुई थी। राउत ने हमले के लिए जिम्मेदार मंत्रियों का कोर्ट मार्शल करने की भी मांग की है।
‘विस्फोटक सच्चाई आई सामने’
सत्यपाल मलिक ने अपने हालिया इंटरव्यू में दावा किया कि सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में अपने कर्मियों को ले जाने के लिए विमान की मांग की थी। क्योंकि 2,500 से अधिक कर्मियों को ले जाने वाले 78 वाहनों का काफिला सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए बहुत बड़ा था।
मलिक की टिप्पणी पर राउत ने कहा कि हमले के समय विपक्ष ने ये सवाल पूछे थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें चुप करा दिया था। राउत ने कहा कि मलिक के इंटरव्यू ने पुलवामा हमले के बारे में विस्फोटक सच्चाई सामने ला दी है।
शिवसेना (UBT) नेता ने यह भी सवाल किया है कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद आरडीएक्स पुलवामा कैसे पहुंचा, काफिले को कोई हवाई सुविधा क्यों नहीं दी गई। सुरक्षाकर्मी आमतौर पर पुलवामा की सड़कों पर यात्रा नहीं करते हैं।
न्याय दिलाने में विफल है मोदी सरकार- राउत
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे आर्थिक अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने में विफल रहने के लिए भी मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी का मित्र कहते हुए गौतम अडानी के खिलाफ भी जांच की मांग की।
‘NCP को तोड़ने की कोशिश जारी’
उन्होंने कहा, “सरकार जब विजय माल्या को लाने में असमर्थ है तो वे काला धन कैसे वापस लाएंगे? ये सरकार की विफलता है। आप बड़ी बड़ी बाते करते हो लेकिन परिणाम कुछ नहीं मिलता। परिणाम है विपक्ष का गला दबाना, विपक्ष पर झूठे मुकदमें लगाना, का बस यहीं चल रहा है। अरविंद केजरीवाल को सीबीआई का नोटिस आया है। सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल करके एनसीपी (NCP) तोड़ने की कोशिश चल रही है।”
Published on:
15 Apr 2023 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
