29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे उपचुनाव का आया एग्जिट पोल, कस्बा पेठ में बीजेपी को झटका, चिंचवड में फिर खिलेगा ‘कमल’?

Kasba Peth Chinchwad Election Exit Poll: रिंगसाईड रिसर्च एंड स्ट्रेलिमा इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए चुनावी सर्वेक्षण में भविष्यवाणी की गई है कि बीजेपी चिंचवड विधानसभा सीट फिर से जीतेगी। सर्वेक्षण के अनुसार, वोटों के विभाजित होने से यहां बीजेपी को फायदा होगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 01, 2023

Maharashtra Lok Sabha Elections Opinion Poll

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव पर आया चौंकाने वाला ओपिनियन पोल

Pune Bypoll Election 2023 Exit Poll: पुणे के कस्बा पेठ और चिंचवड विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के एग्जिट पोल आ गए हैं। इन दोनों जगहों पर विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) और बीजेपी ने अपनी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी दोनों जगहों पर चुनाव प्रचार के लिए गए थे। इसके अलावा दोनों तरह से आरोप-प्रत्यारोप की आंधी चली थी। कस्बा पेठ और चिंचवड उपचुनाव का परिणाम कल यानी 2 मार्च को घोषित किया जाएगा।

पुणे के कस्बा पेठ चुनाव को सभी राजनीतिक दलों ने बहुत ही प्रतिष्ठित बना दिया। इतना ही नहीं मतदान वाले दिन भी कई जगहों पर गहमागहमी देखी गई। यहां महाविकास अघाड़ी के रवींद्र धंगेकर और बीजेपी से हेमंत रासने के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि चिंचवड में अश्विनी जगताप, नाना काटे और राहुल कलाटे के बीच भिड़ंत हैं। नतीजों से पहले रिंगसाईड रिसर्च एंड स्ट्रेलिमा इंस्टीट्यूट ने एग्जिट पोल जारी कर दोनों सीटों के रिजल्ट की भविष्यवाणी की है। यह भी पढ़े-Shiv Sena: संजय राउत को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिया ये बड़ा फैसला


बीजेपी को झटका, एमवीए की वापसी!

एग्जिट पोल के मुताबिक, कस्बा पेठ में बीजेपी को झटका लग सकता है। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हेमंत रासने की हार और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर 15 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी होंगे। जबकि एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, कस्बा पेठ में हेमंत रसाने को करीब 59,351 वोट मिल सकते हैं, जबकि रवींद्र धंगेकर को करीब 74,428 वोट मिल सकते हैं।

दूसरी ओर, चिंचवड सीट बीजेपी के पास ही रहेगी और अश्विनी जगताप के 32 हजार से ज्यादा वोटों से जीतने की भविष्यवाणी की गई है। एग्जिट पोल का अनुमान है कि अश्विनी जगताप को 1,25,354 वोट, एमवीए के उम्मीदवार एनसीपी नेता नाना काटे को 93,003 और निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाटे को 60,173 वोट मिलने की संभावना है।


बीजेपी को मिला फायदा!


रिंगसाईड रिसर्च एंड स्ट्रेलिमा इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए चुनावी सर्वेक्षण में भविष्यवाणी की गई है कि बीजेपी चिंचवड विधानसभा सीट फिर से जीतेगी। सर्वेक्षण के अनुसार, वोटों के विभाजित होने से यहां बीजेपी को फायदा होगा।

एग्जिट पोल के मुताबिक इस सीट पर बीजेपी अच्छे अंतर से विजयी होगी। अनुमान है कि बीजेपी प्रत्याशी अश्विनी लक्ष्मण जगताप को कुल मतों का 45 से 47 प्रतिशत, एनसीपी (राकांपा) के नाना काटे को 31 से 33 प्रतिशत और निर्दलीय राहुल कलाटे को 18 से 20 प्रतिशत मत प्राप्त होंगे। सर्वेक्षण के अनुसार, वोटों के विभाजित होने से कस्बा पेठ सीट बीजेपी के हाथ से निकल जाएगी।