
Pune Porsche Car Accident : महाराष्ट्र के पुणे जिले के हिट एंड रन मामले में पुलिस (Pune Police) ने कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार तड़के तेज रफ्तार में लग्जरी कार ‘पोर्शे’ (Porsche) चलाकर दो लोगों की जान लेने वाले नाबालिग को 15 घंटे के अंदर जमानत मिल गई, इससे देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई। विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के कार्रवाई के आदेश के बाद पुणे पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुणे के कल्याणीनगर इलाके में रविवार तड़के करीब सवा तीन बजे हुए भीषण हादसे में अनीस अहुदिया (24) और अश्विनी कोस्टा (24) की मौत हो गई। दोनों आईटी पेशेवर थे और मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब करीब 2 करोड़ की ‘पोर्शे’ ने पीड़ित की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी भीड़ ने पोर्शे चला रहे 17 वर्षीय वेदांत अग्रवाल की पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। बाद में आरोपी वेदांत को जमानत मिल गई। हालांकि पुलिस ने उसके खिलाफ वयस्क के तौर पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है।
नाबालिग आरोपी वेदांत अग्रवाल के पिता और कंस्ट्रक्शन कारोबारी विशाल अग्रवाल को पुलिस ने छत्रपति संभाजी नगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुणे के नामचीन बिल्डर विशाल अग्रवाल को जीएम प्लाजा लॉजिंग एंड रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया गया। विशाल अग्रवाल के साथ ड्राइवर चतुर्भुज डोलस और एक अन्य व्यक्ति राकेश पौडवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नाबालिग को शराब परोसने के आरोपियों पर भी एक्शन लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेदांत अग्रवाल ने हादसे से पहले जिस पब-बार में कथित तौर पर पार्टी की थी उसके मालिक और मैनेजर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की पुणे पुलिस ने होटल काजी के मालिक प्रहलाद भुतडा और मैनेजर सचिन काटकर, होटल ब्लैक के संदीप सांगले और बार काउंटर जयेश बोनकर को भी गिरफ्तार किया गया है।
Updated on:
21 May 2024 12:53 pm
Published on:
21 May 2024 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
