
लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक
Kasba Peth and Chinchwad Assembly Bypolls: महाराष्ट्र विधानसभा की पुणे जिले की चिंचवड और कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए शनिवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। बीजेपी ने चिंचवड से अश्विनी लक्ष्मण जगताप और कस्बा पेठ से हेमंत नारायण रासने को चुनावी मैदान में उतारा है। यह दोनों सीटें वर्तमान में बीजेपी के पास है। हाल ही में कस्बा पेठ की विधायक मुक्ता तिलक (Mukta Tilak) और चिंचवड के विधायक लक्ष्मण जगताप (Laxman Jagtap) का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिस वजह से यहां उपचुनाव हो रहे है।
जानकारी के मुताबिक, अपनी सीटों पर बीजेपी किसे टिकट देती है, इसको लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे। दरअसल सूबे के विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी ने चिंचवड और कस्बा पेठ उपचुनाव लड़ने की घोषणा की है। इसलिए विपक्षी दल इस बात पर नजर गड़ाए हुए है कि क्या बीजेपी अपने दिवंगत नेताओं के परिवार के सदस्यों को चुनावी मैदान में उतारती है या किसी अन्य को टिकट देती है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के कस्बा पेठ उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नाम फाइनल? सामने आई यह बड़ी अपडेट
पिंपरी-चिंचवड (पुणे) के दिवंगत बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप (BJP MLA Laxman Jagtap) की पत्नी अश्विनी जगताप को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि कस्बा पेठ से तिलक परिवार से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है। इस बात के संकेत पहले ही मिल गए थे।
बताया जा रहा है कि बीजेपी की कद्दावर नेता रही मुक्ता तिलक के परिवार से उनके पति शैलेश तिलक और उनके पुत्र कुणाल तिलक का नाम चर्चा में था। लेकिन बीजेपी ने कुणाल तिलक को बीजेपी प्रवक्ता नियुक्त कर इस चुनाव से उनकी दावेदारी को हटा दिया। बीजेपी ने इस सीट से हेमंत रासने पर भरोसा जताया है और अपना उम्मीदवार बनाया है। हेमंत रासने पुणे से बीजेपी पार्षद हैं। वे लगातार चार वर्षों तक पुणे नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे है।
बता दें कि कस्बा पेठ की बीजेपी विधायक व पुणे की पूर्व महापौर रहीं मुक्ता तिलक का 22 दिसंबर को कैंसर से निधन हो गया था। वहीँ, बीजेपी नेता लक्ष्मण जगताप का 3 जनवरी को बानेर (Baner) के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 59 वर्ष के थे। चुनाव आयोग (ECI) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, दोनों सीटों के लिए मतदान 26 फरवरी को होगा। जबकि परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
Published on:
04 Feb 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
