25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: पुणे में छात्रों से भरी बस का ब्रेक हुआ फेल, ड्राइवर ने फिल्मी स्टाइल में टाला हादसा!

Pune Viral Video: यह घटना पुणे के भोर के चौपाटी परिसर में हुई। बस छात्रों को वरंधघाट के रास्ते रायगढ़ किले की यात्रा के लिए ले जा रही थी। घटना के समय बस में कुल 34 छात्र सवार थे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 05, 2023

pune_accident_news.jpg

पुणे में बड़ा अनर्थ टला!

Maharashtra Pune News: महाराष्ट्र के बारामती में ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा सड़क हादसा टल गया है। बताया जा रहा है कि मोरगांव में एक प्राइवेट क्लासेस के छात्रों को ट्रिप पर ले गई बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। बस का ब्रेक फेल होने पर ड्राइवर ने सड़क पर लोगों को सतर्क किया, और खुद चलती बस से कूद गया। इसके बाद उसने बस के पहिए के नीचे पत्थर फेंक कर बस को रोक दिया।

यह पूरा वाकिया एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें दिख रहा है कि बस का ड्राइवर हालात से घबराये बिना साहस दिखाता है और बड़ी दुर्घटना टल जाती है। यह घटना पुणे के भोर के चौपाटी परिसर में हुई। बस छात्रों को वरंधघाट के रास्ते रायगढ़ किले की यात्रा के लिए ले जा रही थी। घटना के समय बस में कुल 34 छात्र सवार थे। यह भी पढ़े-कोयता गैंग पर कसेगी नकेल! पुणे पुलिस ने 42 नाबालिगों पर वयस्कों की तरह केस चलाने की अनुमति मांगी

स्थानीय लोगों के अनुसार, प्राइवेट क्लास के छात्रों को मोरगांव में घुमाने ले जा रही बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया। इसकी जानकारी जैसे ही बस के डाइवर को हुई वह चलती बस से कूद गया और सड़क पर लोगों को सतर्क करते हुए पहिए के नीचे पत्थर फेंकने लगा। जिससे बस रुक गई। चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

बताया जा रहा है कि बस निजी क्लासेस के 34 विद्यार्थियों को लेकर मोरगांव से मांढरदेवीचे दर्शन के लिए जा रही थी, लेकर भोर चौपाटी के पास बस की ब्रेक एयर पाइप फट गई। जैसे ही बस चालक को पता चला कि ब्रेक फेल हो गया हैं, उसने तुरंत कदम उठाया। वह चलती बस से कूद गया और बस के पहिए के नीचे पत्थर फेंक कर बस को रोक दिया। इस दौरान कुछ राहगीर भी ड्राइवर की मदद के लिए दौड़े। इस वजह से बस में सवार सभी छात्र सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।