
Chhath Puja
Indian Railways Hikes Platform Ticket Price: त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। मध्य रेलवे (Central Railway) और पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने फेस्टिव सीजन के भीड़भाड़ के चलते प्लेटफॉर्म टिकट के दाम पांच गुना बढ़ा दिए है। मध्य रेलवे के सीएसएमटी, दादर, ठाणे, कल्याण, एलटीटी (LTT) और पनवेल रेलवे स्टेशन और पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल, दादर, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत पर अब 10 की बजाय 50 रूपये में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा।
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि मध्य रेलवे ने त्योहारी सीजन के बीच भीड़भाड़ को रोकने के लिए शनिवार (22 अक्टूबर) से मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी आधार पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार (Shivaji Sutar) ने कहा कि नई दर सभी व्यस्त जंक्शनों (लंबी दूरी की ट्रेनों वाली) पर लागू होगी और 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। यह भी पढ़े-Mumbai: दिवाली से पहले एफडीए की बड़ी कार्रवाई, चेंबूर में 24 लाख की मिलावटी मिठाई की जब्त
उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के बीच यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पिछले दो वर्षों में मुंबई में क्षेत्रीय रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म टिकटों में इस तरह की अस्थायी बढ़ोतरी कई बार लागू की गई है।
पश्चिम रेलवे ने कहा, त्योहारों के सीजन में स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए और रेलवे परिसर में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन के मुंबई सेंट्रल, दादर, बोरीवली, बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर को 31 अक्टूबर तक 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये करने का निर्णय लिया गया है।
Updated on:
22 Oct 2022 01:08 pm
Published on:
22 Oct 2022 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
