9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज ठाकरे पर कसेगा कानून का शिकंजा? हिंदी-मराठी भाषा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

Raj Thackeray MNS : राज ठाकरे ने एक और विवादित बयान देते हुए महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर भाजपा नीत सरकार स्कूलों में हिंदी अनिवार्य करेगी तो हम ऐसे स्कूलों को बंद कर देंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 20, 2025

Raj Thackeray MNS Maharashtra

राज ठाकरे (Photo: IANS)

मुंबई में मराठी बनाम हिंदी भाषा का विवाद (Hindi-Marathi row) अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की चौखट तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका अधिवक्ता घनश्याम उपाध्याय ने दायर की है, जिसमें राज ठाकरे और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

उपाध्याय का कहना है कि उन्होंने पहले भी महाराष्ट्र में गैर-मराठी नागरिकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजबूर होकर उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि राज ठाकरे ने मराठी भाषा के नाम पर हो रही हिंसा को जायज ठहराया, और इसका इस्तेमाल आगामी मुंबई नगर निगम चुनावों (BMC Elections) में राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने 5 जुलाई को मुंबई के वर्ली डोम में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे द्वारा आयोजित ‘आवाज मराठीचा’ विजय रैली का हवाला देते हुए दावा किया कि इस दौरान राज ठाकरे ने मराठी न बोलने वालों की पिटाई को सही बताया। उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

इस बीच, राज ठाकरे ने एक और विवादास्पद बयान दिया है और महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बीजेपी नीत सरकार हिंदी को स्कूलों में अनिवार्य करेगी, तो हम ऐसे स्कूल बंद करवा देंगे।

गौरतलब है कि मुंबई और उपनगरों में हाल ही में गैर-मराठी लोगों पर हमले बढ़े हैं। मीरा रोड में मराठी में बात न करने पर दुकानदार की पिटाई के कुछ दिन बाद विक्रोली में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एक गैर-मराठी दुकानदार को सरेआम पीटा गया और यह घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं।

अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर क्या रुख अपनाता है और क्या भाषा विवाद को भड़काने वाले राज ठाकरे या उनकी पार्टी पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा।