8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

औरंगजेब का मुद्दा उठाना प्रासंगिक नहीं…नागपुर हिंसा के बाद संघ का बड़ा बयान, विपक्ष ने क्या कहा?

RSS on Aurangzeb Tomb Row : आरएसएस प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए अच्छी नहीं है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 19, 2025

RSS on Nagpur Violence

नागपुर हिंसा (Nagpur Violence) के बाद औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तरफ से बड़ा बयान आया है। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बुधवार को कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए हानिकारक है। उन्होंने नागपुर में सोमवार को हुई हिंसा की निंदा की. इस दौरान आंबेकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि 17वीं सदी का मुगल शासक औरंगजेब आज के समय में प्रासंगिक नहीं है।

आरएसएस प्रवक्ता सुनील आंबेकर ने नागपुर हिंसा पर संघ के रुख से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, "किसी भी प्रकार की हिंसा समाज के लिए अच्छी नहीं है और मुझे लगता है कि पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और इसलिए वह इसकी विस्तृत जांच करेंगी।’’

यह भी पढ़े-नागपुर हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, VHP और बजरंग दल के 8 कार्यकर्ता गिरफ्तार

बेंगलुरु में प्रेस वार्ता में जब उनसे औरंगजेब की कब्र को दूसरी जगह स्थापित करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने संक्षिप्त जवाब दिया, "नहीं, यह प्रासंगिक नहीं है।"

कांग्रेस और शरद पवार गुट ने किया समर्थन

आरएसएस की इस भूमिका पर कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार गुट) ने भी सहमति जताई। कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने कहा कि अगर संघ ने यह रुख अपनाया है, तो यह सही निर्णय है, क्योंकि देश के सामने रोजगार, बेरोजगारी और आर्थिक मुद्दे जैसे बड़े सवाल हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति में देश को किसी भी प्रकार के आंदोलन और अशांति में नहीं पड़ना चाहिए। नागपुर में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि इस घटना से नागपुर की छवि धूमिल हुई है।

वहीँ, एनसीपी (एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि "हम आरएसएस की विचारधारा के विरोध में हैं, लेकिन औरंगजेब जैसे मुद्दों को उठाकर दंगे भड़काना गलत है। यदि संघ ने यह स्पष्ट किया है कि यह मुद्दा प्रासंगिक नहीं है, तो यह एक उचित कदम है और इसका स्वागत किया जाना चाहिए।"

यह भी पढ़े-Nagpur Violence: वर्दी खींची, अश्लील इशारे किए… दंगाइयों ने महिला पुलिसकर्मी से की शर्मनाक हरकत, पुलिस ने लगाई 57 धाराएं

इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को महाराष्ट्र विधानपरिषद में कहा, "नागपुर हिंसा मामले में जांच चल रही है और अब शहर में शांति है। पिछले कई सालों से यहां कोई दंगा नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने यह हिंसा जानबूझकर फैलाई है...अफवाह जानबूझकर फैलाई गई। पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।"