25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन तेंदुलकर को 15 दिन का अल्टीमेटम! बच्चू कडू ने कहा- ऑनलाइन गेम के ऐड से हटो.. नहीं तो

Sachin Tendulkar Online Game Ads Controversy: प्रहार जनशक्ति पार्टी नेता ने कहा कि ऑनलाइन गेम युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही हैं। इसलिए माता-पिता चिंतित और क्रोधित हैं।  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 11, 2023

Sachin Tendulkar Paytm First Online Game Ad row

सचिन तेंदुलकर के ऑनलाइन गेम के विज्ञापन पर बढ़ा विवाद

Bachchu Kadu on Sachin Tendulkar Online Game Ad: भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के ऑनलाइन गेम के विज्ञापन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। प्रहार जनशक्ति पार्टी (Prahar Janshakti Party) के प्रमुख बच्चू कडू (Bachchu Kadu) ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बच्चू कडू ने ऑनलाइन गेम का विज्ञापन करने के लिए सचिन तेंदुलकर की आलोचना की है साथ ही उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है। बच्चू कडू ने कहा कि प्रहार स्टाइल विरोध प्रदर्शन सीधे सचिन के घर के सामने किया जाएगा। साथ ही बच्चू कडू ने सचिन को इस विज्ञापन से हटने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे सरकार को समर्थन देने वाले बच्चू कडू ने कहा कि सचिन तेंदुलकर को ऑनलाइन गेम के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। सचिन भारत रत्न है और भारत का गौरव हैं। उन्हें खुद यह देखना चाहिए कि कहीं ऑनलाइन गेम में उनकी तस्वीर का तो इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। साथ ही उन्हें उस ऑनलाइन गेम के विज्ञापन से भी खुद को बाहर करना चाहिए। बच्चू कडू ने चेतावनी देते हुए कहा, यह हमारा अनुरोध है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हमें कोई वैकल्पिक रास्ता खोजना होगा। यह भी पढ़े-‘...जादू की फ्लाइंग किस’, संजय राउत ने राहुल गांधी का किया बचाव, BJP की ली चुटकी


ऑनलाइन गेम से माता-पिता चिंतित

प्रहार जनशक्ति पार्टी नेता ने आगे कहा, ऑनलाइन गेम युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा हैं। चार-पांच बच्चे मिलकर यह गेम खेल रहे हैं। माता-पिता चिंतित और क्रोधित हैं। इसमें चेतावनी दी जाती है कि गेम में अधिक पैसा न लगाएं, आपको आर्थिक हानि हो सकती है। लेकिन यह चेतावनी क्यों? ऑनलाइन गेम को ही बंद करना चाहिए। कई राज्यों ने ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगा दिया है। महाराष्ट्र में भी इसे बंद किया जाना चाहिए।

15 दिन का अल्टीमेटम!

महाविकास अघाडी सरकार (MVA) में राज्य मंत्री रहे कडू ने कहा, “प्रदेश में ऑनलाइन गेम बंद होने चाहिए, इसलिए हम सचिन के विज्ञापन का विरोध कर रहे हैं। सचिन तेंदुलकर भारत रत्न हैं। इसलिए हम उनके विज्ञापन के ख़िलाफ़ हैं। अगर वें भारत रत्न नहीं होते तो हम विरोध नहीं करते।” उन्होंने यह भी कहा कि हम सचिन को विज्ञापन से हटने के लिए 15 दिन का समय देंगे और फिर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्रहार स्टाइल में करेंगे प्रदर्शन

अमरावती जिले के अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बच्चू कडू ने कहा, “हम सचिन तेंदुलकर के घर के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम भारतीयों को ऑनलाइन गेम से मुक्ति दिलाने के लिए उन्हें नारियल पान देंगे। उन्हें नारियल देकर उन्हें ऐसे विज्ञापन से बाहर निकलने को कहेंगे। हमारा आंदोलन हमेशा अनोखा होता है। इस बार भी वैसा ही होगा। हम सचिन तेंदुलकर को नारियल पान देकर विरोध करेंगे। लोग सुपारी देते हैं, आप नारियल देते हैं।” बच्चू कडू ने कहा कि हम सचिन से अनुरोध करेंगे कि वे विज्ञापनों पर ही नहीं बल्कि ऑनलाइन गेम को ही दूर भगाएं।