28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर से नहीं ठाणे से आया था सलमान खान को मारने की धमकी वाला कॉल, 16 साल का लड़का हिरासत में

Salman Khan Threat: ठाणे जिले से 16 वर्षीय लड़के को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कथित तौर पर मारने की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। मुंबई पुलिस आरोपी से लड़के से पूछताछ कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 11, 2023

salman_khan.jpg

सलमान खान

Salman Khan Threat Call: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया लिया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी ठाणे जिले (Thane News) से 16 वर्षीय लड़के को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करने और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया है।

‘दबंग’ अभिनेता को मारने की धमकी देने वाला फोन मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को सोमवार को आया था। आरोपी ने अपनी पहचान राजस्थान के जोधपुर के रहने वाली 'रॉकी भाई' के तौर पर बताई थी। उसने 30 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। यह भी पढ़े-सलमान खान व मूसेवाला के पिता को धमकी भरा ई-मेल


ठाणे जिले से आया था कॉल

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और तकनीकी मदद से कॉलर का नंबर ट्रैक कर लिया गया। आरोपी ने मुंबई से 70 किलोमीटर दूर स्थित ठाणे जिले के शहापुर (Shahapur) में धमकीभरा कॉल किया था। जिसके बाद एक पुलिस टीम को शहापुर भेजा गया जहां से 16 वर्षीय आरोपी के कॉल करने की बात पता चली। लड़का राजस्थान का रहने वाला है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मुंबई की आजाद मैदान पुलिस (Azad Maidan Police) के हवाले किया जाएगा।

लड़के से पूछताछ जारी

हालांकि 57 वर्षीय अभिनेता को नाबालिग ने धमकी क्यों दी? इसके पीछे उसकी मंशा क्या थी? पुलिस अभी इन सवालों का जवाब तलाश रही है। मुंबई पुलिस आरोपी से लड़के से पूछताछ कर रही है। हालांकि अब पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि इस कॉल में कोई गंभीरता नहीं है।


पहले भी मिली हैं धमकियां!

मालूम हो कि मुंबई पुलिस ने पिछले महीने सलमान खान को काथित तौर पर पंजाब के कुख्यात बदमाशों से धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी। तब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

अभिनेता को ‘वाई-प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन बार-बार मिल रही धमकियों के बाद उन्होंने नई बुलेटप्रूफ कार खरीदी है। सलमान खान अपने निजी सुरक्षाकर्मियों व पुलिस सुरक्षा के बीच ‘बुलेट-प्रूफ’ कार में ही सफर करते हैं। गौरतलब है कि जून 2022 में भी खान को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी थी।