
संजय राउत
Sanjay Raut on Asad Encounter: शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद व एक अन्य की उत्तर प्रदेश में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उद्धव ठाकरे गुट के नेता राउत ने कहा कि मुंबई में भी कई ऐसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे, जो तथाकथित मुठभेड़ों के बाद जेल गए हैं।
मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब माफिया अतीक के 19 वर्षीय बेटे असद के एनकाउंटर पर सवाल पूछा गया तो राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “मुंबई में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं, उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का खिताब दिया गया था, लेकिन लगभग सभी जेल गए... मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ सबूत लेकर कोर्ट गए और फिर जांच के बाद कई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को जेल हुई।” यह भी पढ़े-नितिन गडकरी को धमकी देने वाले आरोपी के डी-गैंग और लश्कर से संबंध, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
संजय राउत ने कहा, “इस देश में कानून है, न्यायपालिका है.. आतंकवादी हो तो उसका एनकाउंटर होना चाहिए. बहुत बड़ा माफिया है उससे समाज को खतरा है तो इस प्रक्रार से एनकाउंटर होते रहते है.. अगर लोगों ने कुछ सवाल खड़े किये है तो मुझे लगता है कि मुंबई में कुछ लोग ऐसे एनकाउंटर के खिलाफ कोर्ट गए थे और कोर्ट ने हस्तछेप किया और इन्क्वायरी कमीशन बैठाया था। बाद में लगभग सभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जेल में गए या आज भी उनमें से बहुत से जेल में बंद है।”
मालूम हो कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद को यूपी पुलिस ने झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इसके साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया। झांसी में यूपी एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को पांच-पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को मार गिराया। दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिला है। उमेश पाल की हत्या के बाद से दोनो आरोपी फरार थे।
Published on:
14 Apr 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
