
मोहित कंबोज पात्रा चॉल घोटाला में शामिल: सुनील राउत
Patra Chawl Scam News: शिवसेना सांसद संजय राउत इस समय 1,034 करोड़ के पात्रा चॉल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में है। इस बीच उनके भाई सुनील राउत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। शिवसेना (उद्धव गुट) विधायक सुनील राउत ने पात्रा चॉल घोटाले में बीजेपी नेता मोहित कंबोज के शामिल होने का दावा किया है। साथ ही बीजेपी को इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की चुनौती दी गई है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को ईडी ने आज पात्रा चॉल पुनर्विकास से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया। बता दें कि इसी मामले में विशेष पीएमएलए कोर्ट ने राउत को 8 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेजा है। आज ईडी वर्षा राउत और उनके पति से एक साथ पूछताछ कर सकती है। यह भी पढ़े-Maharashtra: पात्रा चॉल के बाद अब ईडी के रडार पर महाराष्ट्र के कई बड़े घोटाले, उद्धव ठाकरे की सरकार में हुए स्कैम के दस्तावेज मांगे
इस बीच संजय राउत के भाई सुनील राउत ने बीजेपी नेता मोहित कंबोज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कंबोज भी पात्रा चॉल घोटाला मामले में शामिल है। उन्होंने कहा “ईडी की जो कार्रवाई आज हो रही है वह सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं पर हो रही है। किरीट सोमैया और मोहित कंबोज जैसे लोग भी कह रहे है कि विपक्षी नेता भ्रष्ट हैं। हालांकि, वे खुद भ्रष्ट हैं। अगर बीजेपी में हिम्मत है तो पात्रा चॉल घोटाले के नौ ठेकेदारों की जांच करवाएं, लेकिन बीजेपी ऐसी मांग नहीं करेगी, क्योंकि इसमें मोहित कंबोज भी शामिल हैं।“
सुनील राउत ने आरोप लगाते हुए कहा “सिर्फ, वें बीजेपी कार्यकर्ता हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। 50 लाख की फर्जी एंट्री दिखाकर दबाव डालकर संजय राउत को गिरफ्तार किया गया है।" सुनील राउत ने पात्रा चॉल के सभी ठेकेदारों की जांच कराने की मांग की है।
बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता ने कहा "वर्षा राउत को ईडी ने दो दिन पहले तलब किया था। इसी के तहत वह आज पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय गई है। इस मामले की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। हालांकि ये सारी कारवाई किसी के दबाव में चल रही हैं। हमने जो जमीन खरीदी है, उसमें कोई नकद लेनदेन नहीं हुआ है।"
Published on:
06 Aug 2022 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
