
संजय राउत ने बीजेपी पर बोला हमला
Sanjay Raut on BJP Eknath Shinde: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में अजित पवार (Ajit Pawar) की बगावत के बाद महाराष्ट्र की सियासत में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। इसके साथ ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है। वहीँ, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 2 जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार के अलावा एनसीपी के आठ अन्य विधायकों को विभिन्न विभाग आवंटित कर दिए। इसे लेकर विपक्षी दल के नेताओं ने सत्ताधारी पक्ष पर हमला बोला है।
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने आज दावा किया कि भविष्य में एकनाथ शिंदे को सीएम के कुर्सी से हटाकर अजित पवार को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। पवार को वित्त और योजना मंत्रालय दिए जाने के बाद राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, “अजित पवार भविष्य में मुख्यमंत्री बन सकते हैं। यह तय है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को हटाया जायेगा।” यह भी पढ़े-अजित पवार को वित्त, धनंजय मुंडे को कृषि, महाराष्ट्र सरकार में 'दादा' के मंत्रियों को मिला दमदार मंत्रालय!
इससे पहले राउत ने बीजेपी और शिंदे पर हमला बोलते हुए कहा, “देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे, इन दोनों ने कल कूटनीति की बात की है कि हम एनसीपी के साथ गए हैं तो ये कूटनीति है। जब पहले हमने एनसीपी और कांग्रेस के साथ जो गठबंधन किया था, वो क्या था? आप जो करे वो कूटनीति, राजनीति और हम जो करें वो क्या बेईमानी है? आप बेईमान है और आप जैसे लोगों को सत्ता से दूर रखने के लिए हमने भी 2019 में वही कूटनीति की थी जो आप अभी कर रहे हैं।“
बता दें कि बीजेपी नेता व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा था कि बीजेपी का शिवसेना के साथ भावनात्मक गठबंधन है और एनसीपी के साथ राजनीतिक गठबंधन है। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी बीजेपी से जुड़ना चाहती है तो हम उसका स्वागत करेंगे, लेकिन कांग्रेस जैसी सोच के लिए कोई जगह नहीं है। जो लोग तुष्टिकरण में विश्वास करते हैं वे स्वीकार्य नहीं होंगे। AIMIM के लिए एनडीए में कोई जगह नहीं है।
भिवंडी में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की ‘महाविजय 2024’ कार्यशाला में बोलते हुए फडणवीस ने कहा, “मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ हमारा गठबंधन एक भावनात्मक गठबंधन है। बीजेपी और शिवसेना 25 साल से अधिक समय से एक साथ हैं। अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ हमारा गठजोड़ एक राजनीतिक गठबंधन है। हम अगले 10-15 साल में एनसीपी के साथ भी भावनात्मक गठबंधन बना सकते हैं।”
महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने के लिए शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने पिछले साल बीजेपी से हाथ मिलाया था, जबकि अजित पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी का बागी समूह इस महीने की शुरुआत में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हुआ। जिससे एनसीपी दो धड़ों में बंट गई। उद्धव गुट और कांग्रेस एनसीपी में फूट के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे कोस रहा है।
Published on:
14 Jul 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
