19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के राज्यपाल बोले, युवा पीढ़ी को संस्कृत श्लोक पढ़ाएंगे तो नहीं होंगे रेप

नागपुर (Nagpur) में आयोजित कार्यक्रम में भगतसिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने दिया बयान अपराध नियंत्रण (Crime Control) के लिए संस्कृत (Sanskrit) भाषा साबित हो सकती है कारगर

2 min read
Google source verification
महाराष्ट्र के राज्यपाल बोले, संस्कृत श्लोक का ज्ञान रोकेगा बलात्कारियों को

महाराष्ट्र के राज्यपाल बोले, संस्कृत श्लोक का ज्ञान रोकेगा बलात्कारियों को

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुम्बई. देश में तेजी से बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए संस्कृत श्लोक का ज्ञान बहुत जरूरी है। यदि संस्कृत श्लोक लोगों को सिखाए जाएं तो बलात्कार जैसी भयावह घटनाओं पर नियंत्रण लगाया जा सकता है। यह कहना है महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारीका। नागपुर में शुक्रवार को आयोजित शैक्षणिक कार्यक्रम में कोश्यारी ने यह ज्ञान युवाओं के बीच बांटा। उन्होंने कहा कि दुष्ट प्रवृत्ति के लोग बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। धन, घमंड और कानून के प्रति डर का भाव नहीं होना ही उनको ऐसी दुर्दांत घटनाओं को अंजाम देने की कुत्सित सोच पनपा रहा है।

Mumbai Latest Hindi News : प्रशासन नमाज से पहले भिवंडी के चप्पे-चप्पे पर तैनात

इन पर नियंत्रण के लिए संस्कृत भाषा का सहारा लिया जा सकता है। यदि ऐसी नकारात्मक सोच रखने वालों को संस्कृत भाषा के श्लोक सिखाए जाएं तो बेहमर होगा। इस भाषा के अच्छे विचारों को आत्मसात करने से ही दुष्ट प्रवृति के लोगों में सुधार आ सकता है। उनके भीतर की गंदी सोच और मन का मेल साफ हो सकता है। कोश्यारी नागपुर विश्वविद्यालय में स्थित जमनालाल बजाज प्रशासकीय भवन उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और इसी दौरान उन्होंने संबोधित किया। इस भवन का निर्माण बजाज समूह ने सीएसआर गतिविधि के तहत करवाया। कार्यक्रम में बजाज इलेक्टि्रकल के मैनेजिंग डायरेक्टर शेखर बजाज भी मौजूद थे।

CAA Protest : बॉलीवुड सितारों ने बुलंद की आवाज, मुंबई के क्रांति मैदान में गूंजे मोदी-शाह के विरोध में स्वर

उल्लेखनीय है कि देश में उन्नाव कानपुर और हैदराबाद जैसे कई घटनाओं ने झकझोर कर रख दिया है। बलात्कार और महिलाओं के प्रति अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं । पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं तेजी से सामने आ रही है ऐसे में भगत सिंह कोश्यारी राज्यपाल का बयान चौंकाने वाला है

Mumbai Human Story News : पिता ने यह क्या किया कि पुत्र को मिल गया जीवनदान

बजाज कम्पनी के चेयरमैन राहुल की प्रशंसा

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि समाज के बीच रहने वाले समृद्ध या सक्षम लोगों में संत भाव की वृद्धि होती है तो वे समाज हित में अपना सबकुछ लगा देते हैं। मन से पैसा खर्च करते हैं। उन्होंने बजाज कंपनी के चेयरमैन राहुल बजाज की तारीफ करते हुए कहा कि किस प्रकार से वे समाज हित में अपना योगदान दे रहे हैं। यह अच्छी बात है। इनसे अन्य लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

Crime News : महाराष्ट्र को किसकी लगी नजर, छात्रा पर फेंका तेजाब, नागपुर महापौर पर बरसाई गोलियां