23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विक्रोली में अवैध निर्माण कर धड़ल्ले से चल रहे स्कूल-कॉलेज ?

अवैध निर्माण ( Illegal Construction ) कर धड़ल्ले से संचालित ( Operated ) हो रहे स्कूल-कॉलेज ( School-College ), रसूखदारों ( Influential ) ने जमाया सरकारी जमीन ( Government Land ) पर डेरा, विक्रोली पार्क साइड ( Vikhroli Park Side ) में खतरे ( Danger ) में है हजारों छात्रों की जान, स्थानीय दबंगों ( Local Domineering ) की वजह से प्रसाशन ( Administration ) को लग रहा करोड़ों का चूना ( Loss of crores )

4 min read
Google source verification
विक्रोली में अवैध निर्माण कर धड़ल्ले से चल रहे स्कूल-कॉलेज ?

विक्रोली में अवैध निर्माण कर धड़ल्ले से चल रहे स्कूल-कॉलेज ?

रोहित के. तिवारी
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विक्रोली पाश्चिम के पार्क साइड स्थित हनुमान नगर में म्हाडा अधिकारियों से साठगांठ का एक और घोटाला सामने आया है। इसमें म्हाडा के अधिकार वाले जमीन पर स्थानीय रसूखदारों के चलते कब्जा करके अवैध निर्माण कर बड़े-बड़े स्कूल, कॉलेज संचालित हो रहे हैं। इस नए खुलासे में एक बार फिर म्हाडा अधिकारियों की मिलीभगत के चलते हजारों स्क्वायर फुट की जमीन पर कब्जा कर धड़ल्ले से अवैध स्कूल, कॉलेज चलाए जा रहे हैं। इससे जहां एक तरफ म्हाडा को करोड़ों का नुकसान हुआ है तो वहीं दूसरी ओर हजारों छात्रों की जिंदगी भी दांव पर लगी है, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद संबंधित अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इसके पहले भी विक्रोली ईस्ट में ग्रुप नंबर 8 चाली नंबर 195 में स्थित रूम नंबर 2913 और 2914 को बालासाहेब म्हात्रे ने खरीदने के बजाय उसके पास की खुली पड़ी डीपी रोड की जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण करने की जानकारी 19 सितंबर 2019 को 'पत्रिका' ने छापी थी।

फर्जी तरीके से भाड़े पर दे दिया स्कूल...
विक्रोली-घाटकोपर के बॉर्डर पार्क साइड स्थित हनुमान नगर में सर्वे नंबर 136 सीटीएस नंबर 1 (पार्ट) मौजे घाटकोपर में बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र सरकार और म्हाडा के हक वाली जमीन है। यहां स्थित करीब 2 हजार 155 चौरस मीटर जमीन कब्जा कर बालासाहेब म्हात्रे ने ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इमारत बिना किसी संबंधित डिपार्टमेंट से प्लान पास कराए ही बना दिया, जिसके बाद उसमें ज्ञान प्रसारक शिक्षण संस्था विद्यालय की मान्यता लेकर विद्यालय चलाया। लेकिन उसमें कई तरह के शिक्षण विद्यालय अलग-अलग विषयों के खोले गए। वहीं दूसरी ओर एक बार फिर बाला साहेब म्हात्रे ने 1 जुलाई 2017 में यह विद्यायल अपने रिश्तेदार रामनाथ जनार्दन म्हात्रे को 30 जून 2020 तक के लिए 50 हजार दर महीना भाड़े पर दे दिया। जबकि प्रशासन की जमीन होने के बावजूद म्हात्रे ने किसी प्रकार का करारनामा नहीं किया, लेकिन जमीन पर कब्जा करने के बाद अपना मालिकाना हक दिखाते हुए स्कूल विद्यालय बनाकर फर्जी तरीके से दूसरे को भाड़े पर सौंप जरूर दिया है।

IMAGE CREDIT: Rohit K Tiwari

बच्चों के लिए खेल का मैदान नहीं...
शिक्षण विभाग की ओर से संदेश विद्यालय पार्क साइड के प्रधानाध्यापक को पत्र दिया गया था । 9 सितंबर 2005 को क्रमांक एसएएस/2/4764 पत्र में विद्यालय की पात्रता के लिए शर्त क्रमांक नंबर 8 के अनुसार 500 चौरस मीटर का खेल का मैदान रखना था, लेकिन अभी तक संस्था के नाम पर किसी भी प्रकार का कोई खेल का मैदान नहीं दिखाया गया है।

बच्चों की कभी भी जा सकती है जान...
विदित हो कि इस विद्यालय में आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड की गाड़ी किसी भी स्तर से नहीं पहुंच सकती है और न ही विद्यालय को फायर एनओसी ही है, लेकिन संस्थान नियमों को ठेंगा दिखाते हुए सिर्फ प्राइवेट फायर बुझाने का बाटला दिखाकर काम चला रहा है। भविष्य में अगर किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना होती है तो इसमें हजारों बच्चों की जान जाने की संभावना है, लेकिन अब तक कई सारे शिकायतों के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं कि जा रही है।

न ही फायर एनओसी और नहीं है कोई एग्रीमेंट...
इन सभी अवैध कब्जों से जहां एक तरफ सरकार को या प्राधिकरण को करोड़ों का चूना लग रहा है तो वहीं सिर्फ चंद रुपयों के लालच में हजारों बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ भी किया जा रहा है। वहीं अगर म्हाडा अधिकारी अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहते तो म्हाडा को लगने वाले हजारों करोड़ के चूने से बचाया जा सकता था। इन शिक्षण संस्थानों को मनपा हर साल अखबारों में विज्ञप्ति देकर अवैध बताती है और लोगों से अपील करती है कि कोई भी पेरेंट्स संस्थान में अपने बच्चों को न भेजें। साथ ही मनपा ने अभी तक फायर एनओसी तक नहीं दिया है और न ही म्हाडा से किसी प्रकार का भाड़ा व बिक्री समेत किसी भी तरह का कोई एग्रीमेंट तक नहीं किया गया है। जबकि गुजरात के सूरत जैसे दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति को आमंत्रित कर रहा है। इससे हजारों छात्रों की जिंदगी खतरे में है।

IMAGE CREDIT: Rohit K Tiwari

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता...
कई वर्षों से हमारे शिक्षण संस्थान धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिस पर अभी तक कुछ गलत नहीं हुआ है। हालांकि म्हाडा की ओर से जो जवाब मांगा गया था, वह भी दिया गया है। हमारा काम वर्षों से चलता आ रहा है, जिसके तहत हजारों बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। मेरे हिसाब से सब ठीक है, जबकि किसी की भी शिकायत से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।
- राजेंद्र म्हात्रे, प्रिंसिपल, विक्रोली

जल्द होगी कार्रवाई...
विक्रोली में टैगोर नगर के अवैध शिक्षण संस्थान की कई शिकायतें हमें मिली हैं, लेकिन सिर्फ अग्नि सुरक्षा एनओसी हमसे संबंधित है। हम जल्द ही मिली शिकायत के अनुसार संबंधित अवैध संस्थानों पर जांच कर कार्रवाई करेंगे।
- संतोष धोंडे, सहायक आयुक्त, एस वार्ड मनपा

उठाए जाएंगे ठोस कदम...
हमें विक्रोली में हुए अवैध निर्माण व शिक्षण संस्थानों के बारे में सूचना मिली है। हम इसकी जांच कर जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएंगे। साथ ही अवैध निर्माण को शह देने वाले अधिकारियों पर भी करवाई होगी।
- दिलीप गरजे, उपमुख्य अभियंता, म्हाडा कुर्ला विभाग

किसी को नहीं बख्शा जाएगा...
हमें शिकायत मिली है। हम जांच करके जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे। म्हाडा के संबंधित अधिकारियों से जांच कराई जाएगी और म्हाडा की जमीन पर अवैध निर्माण के खिलाफ जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई होगी और अवैध निर्माण के संबंधितों पर कोई रियायत नहीं की जाएगा।
- राधाकृष्णन, सीओ, मुंबई बोर्ड म्हाडा

अवैध निर्माण पर चलेगा हथौड़ा...
हमें इस विषय पर शिकायत मिली थी, जिसके बाद हमने ऐसे अवैध कब्जे वाले लोगों की जांच की है। जल्द ही ऐसे अवैध निर्माण पर हथौड़ा चलाने की कार्रवाई की जाएगा। म्हाडा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और संबंधित लोगों के खिलाफ जांच कराई जाएगी।
- उदय सामंत, अध्यक्ष, म्हाडा