
शरद पवार और सुप्रिया सुले
Devendra Fadnavis Sharad Pawar Threat: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार को ट्विटर के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले को गंभीरता से लेते शरद पवार की बेटी व एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने आज मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकत की। सुले ने गृहमंत्री से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की। उसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी सक्रीय हो गए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "वरिष्ठ नेता शरद पवार को ट्विटर पर मिली धमकी को सरकार ने गंभीरता से लिया है और मैंने व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है और जांच के निर्देश दिए हैं। शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका सम्मान करते हैं। उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।" यह भी पढ़े-शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, Twitter पर कहा- ‘दाभोलकर जैसा करेंगे हाल’
वरिष्ठ नेता शरद पवार को धमकी देने के मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की राजनीति की एक उच्च परंपरा रही है। हमारी राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, लेकिन विचारों में मतभेद नहीं हैं। किसी भी नेता को धमकी देना या सोशल मीडिया पर खुद को अभिव्यक्त करते हुए शिष्टता की सीमा को पार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में पुलिस निश्चित रूप से कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।“
इससे पहले सुप्रिया सुले के नेतृत्व में एनसीपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने पत्रकारों से कहा कि इस तरह की धमकी दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही अगर कुछ होता है तो उसके लिए सिर्फ और सिर्फ देश समेत प्रदेश के गृहमंत्री ही जिम्मेदार होंगे।
मीडिया से बातचीत में सुले ने बताया कि, शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए।
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर पर सौरभ पिंपलकर के नाम से बने ट्विटर हैंडल से कहा गया है, “तुम्हारा (शरद पवार) नरेंद्र दाभोलकर जैसा हाल किया जायेगा।“ बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता और तर्कवादी दाभोलकर की हत्या पुणे में 2013 में की गई थी।
बता दें कि महाराष्ट्र की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मुगल बादशाह औरंगजेब (Aurangzeb) का मुद्दा गरमाया हुआ है। औरंगजेब का महिमामंडन किये जाने के विरोध में हिंदुत्व संगठनों ने बुधवार को कोल्हापुर बंद बुलाया था, जिसने हिंसक रूप ले लिया था। संभाजीनगर, अहमदनगर (अहिल्यानगर) और उसके बाद कोल्हापुर में हुई साम्प्रदायिक घटना से तनाव का माहौल बन गया है।
इस बीच, बीजेपी नेता निलेश राणे द्वारा शरद पवार को 'औरंगजेब का पुनर्जन्म' कहने पर सियासी पारा चढ़ गया है। दरअसल कोल्हापुर हिंसा के बाद शरद पवार ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी, जिसके बाद राणे ने यह बात कही। इसके बाद ही शरद पवार को कथित धमकी मिली।
Published on:
09 Jun 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
