21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पवार की NCP का नया झंडा और चुनाव चिन्ह जारी, अजित दादा से है सीधी टक्कर!

NCP Sharad Pawar: चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी का दर्जा दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 01, 2024

sharad_pawar_ncp.jpg

शरद पवार

वरिष्ठ नेता शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) का नया झंडा और चुनाव चिन्ह शुक्रवार को जारी किया गया। पार्टी के विधायक जितेंद्र अव्हाड और रोहित पवार ने एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी के नए झंडे के साथ पोज दिया है।

83 वर्षीय शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना की थी। बता दें कि 23 फरवरी को चुनाव आयोग ने एनसीपी के अजित पवार गुट को असली एनसीपी का दर्जा दिया और घड़ी निशान सौंपा। जबकि पार्टी के संस्थापक शरद पवार को नया नाम 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी - शरद चंद्र पवार' और चुनाव चिह्न ‘तुतारी’ आवंटित किया। यह भी पढ़े-शरद पवार की सियासी गुगली, शिंदे-फडणवीस और भतीजे अजित को भेजा न्योता

गौरतलब हो कि एनसीपी पिछले साल जुलाई में विभाजित हो गई थी, जब अजित पवार के नेतृत्व वाले एक गुट ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल होने के लिए अपने चाचा वरिष्ठ पवार के खिलाफ बगावत कर दिया था।

इसके बाद दोनों पक्षों ने पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर अपना दावा किया। आयोग ने लंबी सुनवाई के बाद पिछले महीने डिप्टी सीएम अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का नाम और 'घड़ी' चिन्ह दिया।