
अजित पवार ने पार्टी तोड़ी- शरद पवार
Ajit Pawar Rebellion: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार के 'बागी' होकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। पवार ने कहा कि एनसीपी छोड़ने वाले नेताओं का कदम पार्टी के खिलाफ है। एनसीपी की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में मंत्री के रूप में एनसीपी के नौ विधायकों के शपथ लेने को पार्टी का आधिकारिक समर्थन नहीं है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने पर शरद पवार ने कहा, “मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। 1980 में मैं जिस पार्टी का नेतृत्व कर रहा था, उसके 58 विधायक थे, बाद में सभी चले गए और केवल 6 विधायक बचे, लेकिन मैंने संख्या को मजबूत किया और जिन्होंने मुझे छोड़ा वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए। यह भी पढ़े-NCP में बगावत: बीजेपी पर बरसे महाविकास आघाडी के नेता, CM शिंदे बोले- हमें सत्ता की लालच नहीं
आज जो हुआ उसकी चिंता नहीं- शरद पवार
एनसीपी अध्यक्ष ने कहा, “मुझे बहुत से लोगों से फोन आ रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया है। आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है।“ बताया जा रहा है कि एनसीपी के 53 में से कम से कम 40 विधायक अजित पवार के साथ हैं।
पवार ने कहा, “मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे लेकिन उससे पहले ही कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है। हमारी मुख्य ताकत आम जनता है, जिन्होंने हमें चुना है। हम पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए काम करेंगे।”
बागियों पर जल्द होगी कार्रवाई!
शरद पवार ने कहा, “बागी नेताओं के खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर फैसला लेने के लिए विधायक और सभी वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे। पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मैंने प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) और सुनील तटकरे (Sunil Tatkare) को नियुक्त किया था लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया। इसलिए, मुझे उनके खिलाफ कुछ कार्रवाई करनी होगी।
पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा है, "यह कोई छोटी बात नहीं है। यह 'गुगली' नहीं बल्कि डकैती है।" उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दो दिन पहले कथित सिंचाई घोटाले को लेकर बयान देने के बाद से कुछ नेता असहज महसूस कर रहे थे। पीएम मोदी ने एनसीपी के बारे कहा था कि एनसीपी खत्म हो चुकी पार्टी है। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया।
'PM मोदी के आरोप गलत साबित हुए'
उन्होंने आगे कहा, मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने आज शपथ ली है। उनका शिंदे सरकार में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए हैं। आज ये साबित हो गया कि पीएम मोदी ने जो आरोप लगाए थे वो गलत थे।
जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार से पूछा गया कि पार्टी का विश्वसनीय चेहरा कौन होगा, तो उन्होंने अपना हाथ उठाया और कहा "शरद पवार" है।
साथ छोड़ने वालों की चिंता है- शरद पवार
वरिष्ठ नेता ने कहा, “मैं ये कभी नहीं कहूंगा कि मेरा घर बंट गया है, ये मसला मेरे घर का नहीं है, ये लोगों का मसला है। मुझे उन लोगों के भविष्य की चिंता है जो चले गए। मैं इसका श्रेय पीएम मोदी को देना चाहता हूं। दो दिन पहले उन्होंने बयान दिया था और उस बयान के बाद कुछ लोग असहज महसूस करने लगे थे, उनमें से कुछ ईडी की कार्रवाई का सामना भी कर रहे थे।”
Published on:
02 Jul 2023 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
