22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पवार ने भतीजे अजित की बढ़ाई टेंशन, चुनाव आयोग से कहा- NCP में कोई फूट नहीं…

Sharad Pawar on NCP Split: एनसीपी के चीफ व्हीप जितेंद्र आव्हाड ने बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की कि पवार 17 अगस्त से बीड शहर से राज्य का दौरा शुरू करेंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 08, 2023

ncp_crisis_sharad_pawar_ajit_pawar.jpg

अजित पवार और शरद पवार

Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: कद्दावर नेता अजित पवार द्वारा बगावत का बिगुल फूंकने से शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) दो धड़ों में बंट गई हैं। चाचा शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी से अलग होने के बाद अजित पवार शिवसेना-बीजेपी की सरकार में शामिल हो गए। हालांकि एनसीपी संस्थापक शरद पवार ने केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) से कहा है कि उनकी पार्टी में कोई दो गुट नहीं हैं, कोई विवाद नहीं है और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एकजुट है।

एनसीपी के चीफ व्हीप जितेंद्र आव्हाड और विक्रमगढ़ विधायक सुनील भुसारा ने खुद इसकी पुष्टि की है। इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि शरद पवार 17 अगस्त से बीड शहर से राज्य का दौरा शुरू करेंगे। हाल ही में अजित पवार गुट की ओर से एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर दावा किया था कि एनसीपी पार्टी और उसका ‘घड़ी’ चुनाव चिन्ह उनका है। यह भी पढ़े-NCP किसकी? शरद पवार खेमे को चुनाव आयोग का नोटिस, भतीजे अजित के दावे पर मांगा जवाब


NCP में कोई विभाजन नहीं हुआ?

पटेल ने पत्र में अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया था। चुनाव आयोग ने इस पत्र को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से उनका पक्ष रखने को कहा था। जिसके जवाब में शरद पवार ने आयोग से कहा कि पार्टी में कोई विभाजन नहीं हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्र में शरद पवार ने चुनाव आयोग से कहा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एकजुट है और इसमें कोई दो गुट नहीं हैं। आयोग को उस पत्र (अजित पवार गुट के) पर ध्यान देने की जरूरत नहीं थी। अजित पवार का एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर दावा करना निराधार और खेदजनक है। अजित पवार ने जो मांग की है, उसे खारिज कर दिया जाना चाहिए।

शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “अजित पवार गुट एनसीपी पर दावा नहीं कर सकता है। उन्होंने 5 जुलाई को चुनाव आयोग को पत्र भेजकर कहा है कि 30 तारीख को चुनाव हुआ था। लेकिन उन्होंने शरद पवार को अपना विठ्ठल भगवान बताया। फिर अध्यक्ष बदलकर अजित पवार विरोधाभासी रुख नहीं अपना सकते है। अजित पवार पार्टी में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।“

शरद पवार गुट ने EC से मांगे सबूत

उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग ने हमसे जवाब मांगा था. तदनुसार यह उत्तर दिया गया है। प्रफुल्ल पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र देकर कहा था कि शरद पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। फिर अजित पवार गुट की बैठक कब हुई, इस संबंध में क्या सबूत है? हमने आयोग से सभी दस्तावेज मांगे हैं।“


अजित पवार की क्या है दलील?

अजित पवार खेमे ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके साथ पार्टी के सबसे अधिक विधायक, पार्टी सदस्य और जिला स्तर पर पदाधिकारी हैं। इसलिए हम विधायक दल और राजनीतिक दल हैं। अजित दादा नीत गुट ने एनसीपी का नाम और ‘घड़ी’ निशान उन्हें सौंपने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग के समक्ष दायर याचिका में अजित पवार गुट ने दावा किया कि 30 जून को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि पार्टी लोगों के कल्याण के अपने उद्देश्यों से भटक रही है और इसलिए उन्होंने शरद पवार को एनसीपी अध्यक्ष के पद से हटाने का फैसला किया। साथ ही अजित पवार को शीर्ष पद के लिए चुना गया है। साथ ही कहा गया था कि प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे।