3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रकार शशिकांत के परिवार को 25 लाख की मदद, बेटे को पक्की नौकरी देगी महाराष्ट्र सरकार

Shashikant Warise Murder Ratnagiri Refinery Project: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के राजापूर के पत्रकार शशिकांत वारिसे की संदिग्ध मौत के मामले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एसआईटी जांच (SIT) का आदेश दिया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 12, 2023

ratnagiri_journalist_shashikant_warise_murder_case.jpg

रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना पर खुलासा करने वाले खोजी पत्रकार शशिकांत वारिस की हत्या

Journalist Shashikant Warise Murder: महाराष्ट्र मे रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना के खिलाफ आवाज उठाने वाले खोजी पत्रकार शशिकांत वारिसे की कथित हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ महाविकास आघाडी (MVA) शिंदे-फडणवीस सरकार पर हमलावर है, तो दूसरी ओर पत्रकार संगठन मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कई प्रदर्शन कर चुके है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने आज बड़ा ऐलान किया है।

रत्नागिरी जिले के राजापूर के पत्रकार शशिकांत वारिसे की संदिग्ध मौत के मामले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एसआईटी जांच (SIT) का आदेश दिया। इस बीच अब राज्य सरकार ने वारिसे के परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। दरअसल शशिकांत वारिसे के निधन से उनका परिवार टूट गया है। उनके परिवार का दर्द मीडिया ने दुनिया के सामने रखा। और फिर परिवार के लिए आर्थिक मदद की मांग तेज हो गई। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: खोजी पत्रकार शशिकांत वारिसे को SUV से उड़ाया, 100 मीटर तक घसीटा, मौत- जानें पूरा मामला

आखिरकार करीब एक हफ्ते बाद आज राज्य सरकार ने पत्रकार के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। रत्नागिरी में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मंत्री उदय सामंत ने आश्वासन दिया कि शशिकांत वारिसे के बेटे यश को भी पक्की नौकरी दी जाएगी। हालांकि दिवंगत पत्रकार का बेटा यश अभी पढ़ाई कर रहा है।

महानगरी टाइम्स के साथ काम करने वाले मराठी पत्रकार शशिकांत वारिसे की अचानक मौत के बाद उनका परिवार सदमे में है। पत्रकार संगठनों ने मांग की थी कि पीड़ित परिवार को सरकार को ओर से मदद मिलनी चाहिए।

पत्रकारों की इस मांग का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय सामंत ने तत्काल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर चर्चा की। इसके बाद सामंत ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये व अन्य माध्यम से 15 लाख रुपये यानी कुल 25 लाख रुपये मृतक पत्रकार के परिवार को देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने वारिसे के बेटे को पक्की नौकरी देने का वादा भी किया।