2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिरडी साईंबाबा को बैंगलोर के भक्त ने चढ़ाया सोने का मुकुट, 29 लाख रुपये है कीमत

Shirdi Saibaba: भुवनेश्वर के एक भक्त ने हाल ही में साईबाबा को सोने का फूल चढ़ाया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 09, 2024

saibaba_shirdi.jpg

शिर्डी साईं बाबा मंदिर

Saibaba Shirdi Donation: ‘सबका मालिक एक और श्रद्धा सबूरी’ का संदेश देने वाले शिर्डी के साईंबाबा के दरबार में देशभर से हर दिन हजारों भक्त पहुंचते है। इस दौरान साईं भक्त खूब दान भी करते हैं। मंगलवार को बेंगलुरु के एक साईं भक्त ने साईंबाबा को आधा किलो वजन का 29 लाख रुपये का सोने का मुकुट चढ़ाया है। 504 ग्राम वजनी यह सोने का मुकुट खूबसूरती से उकेरा गया है और देखने में बेहद आकर्षक है।

देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक शिरडी के साईंबाबा को हर दिन लाखों का दान मिलता है। साईंबाबा के दर्शन के लिए हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है। नए साल की पूर्व संध्या पर भी साईंबाबा के दर्शन के लिए साईं भक्तों की लंबी कतार लगी रही। देशभर से अनेक श्रद्धालु साई के चरणों में लीन होने के लिए पहुंचे। यह भी पढ़े-शिर्डी के साईंबाबा मंदिर को 175 करोड़ के टैक्स भुगतान से क्यों मिली छूट? जानें नियम

23 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच आठ लाख भक्तों ने शिरडी में साईं बाबा के दर्शन किए। नए साल के मौके पर शिरडी आए भक्तों ने 10 दिनों में 16 करोड़ का दान दिया। वहीँ, आज बेंगलुरु के साईंभक्त डॉ. राजाराम कोटा ने साईं बाबा को 504 ग्राम वजनी और 29 लाख रुपये कीमत का सोने का मुकुट चढ़ाया है।

साईंमंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम हुलवले को भक्त ने मुकुट सौंपा, जिसे फिर साईंबाबा की मूर्ति पर चढ़ाया गया। इस अवसर पर तुकाराम हुलवले ने कोटा परिवार को साईबाबा की मूर्ति एवं शाल देकर सम्मानित किया।

भक्त साईंबाबा के मंदिर में नकद से लेकर सोना और चांदी भी खूब दान करते है। पिछले महीने टीवीएस कंपनी ने साई संस्थान को सवा तीन लाख रुपये का दोपहिया वाहन दान में दिया था। जबकि भुवनेश्वर के एक भक्त ने साईबाबा को सोने का फूल चढ़ाया था। अब बेंगलुरु के कोटा परिवार ने साईबाबा को 29 लाख का सोने का मुकुट दान किया है।