
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना
Shiv Sena Dussehra Rally News: मुंबई के शिवाजी पार्क में होने वाली शिवसेना की दशहरा रैली को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है। हालांकि अभी तक बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की ओर से रैली के लिए मंजूरी नहीं दी गई है। लेकिन इस मुद्दे पर सीएम एकनाथ शिंदे का खेमा और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे खेमा आमने-सामने है। इस साल दशहरा 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
चर्चा यह भी चल रही है कि शिंदे गुट शिवसेना की दशहरा रैली को हाईजैक करने की फ़िराक में है। इस बीच शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है और कहा है कि शिवसेना की दशहरा रैली शिवाजी पार्क में होगी चाहे अनुमति दी जाए या नहीं। यह भी पढ़े-Shiv Sena Dussehra Rally: आदित्य ठाकरे ने दिखाए तीखे तेवर, कहा- शिवसेना बिना परमिशन के भी करेगी दशहरा रैली
मीडिया से बातचीत करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली मुंबई के शिवाजी पार्क में होगी। उद्धव ठाकरे ने कहा “शिवसैनिकों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से शिवाजी पार्क आने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हमें नहीं पता कि हमें रैली की अनुमति मिलेगी या नहीं, लेकिन शिवसेना का वार्षिक समागम शिवतीर्थ में होगा।’’
शिवसेना पिछले कई वर्षों से विशाल शिवाजी पार्क में इस रैली का आयोजन करती रही है, जिसमें पार्टी संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का भाषण भी होता था। उनके बाद उद्धव ठाकरे इसकी अगुवाई कर रहे है।
उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा था कि अधिकारी शिवसेना की दशहरा रैली के लिए उसके आवेदन को स्वीकार नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे नीत सरकार दमनकारी है। शिवसेना शिवाजी पार्क को ‘शिवतीर्थ’ कहकर पुकारती है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) पर 1997 से इस साल मार्च तक शिवसेना का नियंत्रण रहा है। मार्च में पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद चुनाव नहीं हो पाए हैं। इसलिए वर्तमान में बीएमसी का कामकाज प्रशासक देख रहे हैं। बता दें कि यह इस साल जून में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद यह पहली दशहरा रैली होगी।
Updated on:
29 Aug 2022 05:15 pm
Published on:
29 Aug 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
