23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एकनाथ शिंदे ने अपने पुराने बॉस उद्धव ठाकरे के खोले राज, कहा- एहसान फरामोश…

Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि 2017 के बीएमसी चुनावों में उनके अनुरोध पर देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में बीजेपी का मेयर बनाने का मौका शिवसेना के लिए छोड़ दिया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 16, 2023

uddhav_thackeray_eknath.jpg

शिवसेना के 40, ठाकरे गुट के 14 विधायकों को नोटिस

Eknath Shinde On Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत के चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) दो गुटों में बंट गई, जिसके बाद राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इस बीच, शिवसेना प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिद्वंदी गुट के मुखिया उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है।

नवी मुंबई में एक कार्यक्रम में बोलते हुए शिवसेना नेता ने दावा किया कि 2017 के बीएमसी चुनावों में उनके अनुरोध पर देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में बीजेपी का मेयर बनाने का मौका शिवसेना के लिए छोड़ दिया था। सीएम शिंदे ने कहा कि दो साल बाद बीजेपी से गठबंधन तोड़कर इस तरह से उद्धव ठाकरे ने कर्ज चुकाया है। यह भी पढ़े-NCP में फूट के बाद पहली बार शरद पवार के घर गए अजित पवार, बोले- पॉलिटिक्स अपनी जगह, काकी से मिलना था


‘एहसान फरामोश कौन है’

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘‘बीजेपी 2017 में बीएमसी चुनाव लगभग जीत चुकी थी। उस समय देवेंद्र फडणवीस सीएम थे। हमारे प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीएमसी पर हमारा नियंत्रण रहा है और यह हमारे हाथ से नहीं जानी चाहिए।’’

शिंदे ने कहा, ‘‘अगर फडणवीस ठान लेते तो मुंबई का मेयर बीजेपी का बनना तय था। लेकिन मैंने उनसे कहा कि हम सरकार में हैं, एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। और हमारे बॉस (उद्धव) का दिल मुंबई में है, इसलिए आप शिवसेना के लिए मुंबई छोड़ दीजिए। जिसे उन्होंने मान लिया और मुंबई के मेयर की कुर्सी छोड़ दी, लेकिन उद्धव ने इसका कर्ज कैसे चुकाया?’’

उन्होंने कहा कि उद्धव ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होने पर 40 से 50 फोन कॉल नजरअंदाज किए और आखिरकार एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली।

शिंदे ने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘पिछले सात वर्षों में देवेंद्र फडणवीस ने एक बार भी इसका जिक्र नहीं किया कि वह चाहते तो बीएमसी जीत सकते थे और बीजेपी का मेयर बना सकते थे, लेकिन उन्होंने यह पद शिवसेना को दे दिया था। ऐसे में एहसान फरामोश कौन है?’’

‘कोई फ़िक्र मत करों’

इस दौरान उन्होंने शिवसेना नेताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि एनसीपी का अजित पवार गुट सरकार में शामिल हुआ है, तो वे किसी भी तरह की चिंता न करें। शिंदे ने कहा, ''राजनीति में कुछ समीकरण बनाने पड़ते हैं। आज देखिये अजित पवार हमारी सरकार को समर्थन दे रहे हैं।” उन्होंने अपने पार्टी सहयोगियों से कहा कि वे कोई फिक्र न करें।