
उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर
Sanjay Raut Uddhav Thackeray Prakash Ambedkar Alliance: महाराष्ट्र में ‘शिवशक्ति’ और ‘भीमशक्ति’ के गठबंधन के बाद से महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में दरारें दिखाई देने लगी हैं। दरअसल उद्धव ठाकरे की शिवसेना और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के साथ आने के बाद से ही एमवीए (Vanchit Bahujan Aghadi) में हलचल तेज हो गई थी। इस बीच, वीबीए प्रमुख प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) बीजेपी के साथ मिले हुए हैं। इस दावे से एमवीए में भूचाल मच गया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अंबेडकर के बयान की निंदा की है, जबकि कांग्रेस ने कहा कि वीबीए शिवसेना (उद्धव गुट) के साथ गठबंधन में है, न कि एमवीए के साथ। दूसरी ओर, शिवसेना उद्धव गुट (यूबीटी) ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीबीए के साथ गठबंधन को मंजूरी दे दी है। यह भी पढ़े-महाविकास आघाडी में ‘ऑल इज नॉट वेल’? शरद पवार को लेकर प्रकाश अंबेडकर ने किया सनसनीखेज दावा
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज कहा, “मैंने प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन आघाडी के साथ हमारे गठबंधन के बारे में राहुल गांधी से बात की है। उन्हें वीबीए के महाविकास अघाड़ी में शामिल होने से कोय्यी दिक्कत नहीं हैं।'
दरअसल राउत की प्रतिक्रिया अंबेडकर और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के प्रमुख नाना पटोले के बयानों के बाद आई है। गुरुवार को पटोले ने कहा था “वीबीए एमवीए का हिस्सा नहीं है, वह शिवसेना (यूबीटी) के साथ गठबंधन में है। हमें एमवीए में वीबीए को शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।'
हालांकि अंबेडकर के आरोप से असहमति जताते हुए राउत ने कहा, 'शिवसेना एनसीपी प्रमुख के बारे में अंबेडकर के बयान से सहमत नहीं है। एमवीए में सभी को अपने सहयोगियों (दलों) के बारे में टिप्पणी करते समय संयम बरतना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'किसी को भी इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए, वो भी तब जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी का मुकाबला करने के लिए तीसरे मोर्चे के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह तीसरे मोर्चे के स्तंभ जैसे हैं।'
एनसीपी प्रवक्ता महेश तापसे (Mahesh Tapase) ने प्रकाश अंबेडकर के बयान की आलोचना करते हुए शिवसेना (UBT) को भी नसीहत दी थी। उन्होंने कहा, 'वीबीए के साथ गठबंधन करने वाली शिवसेना को यह देखना चाहिए कि एमवीए के उसके सहयोगी दल के नेताओं के बारे में ऐसी कोई बयानबाजी नहीं होंनी चाहिए। हम अपने नेता के खिलाफ इस तरह के किसी भी बयान को मान नहीं सकते है। हमें उम्मीद है कि शिवसेना वीबीए के साथ इस मुद्दे को पूरी गंभीरता के साथ उठाएगी।” बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर के बीच इस संबंध में चर्चा हुई। ठाकरे ने अंबेडकर को सलाह दी है कि पिछले मतभेदों को दूर रखकर एक मजबूत गठबंधन बनाया जाना चाहिए।
Published on:
27 Jan 2023 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
