7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vinayak Mete Accident: विनायक मेटे की मौत के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी ने जताया साजिश का शक

Vinayak Mete Accident Case: बीड के पदाधिकारी अन्नासाहेब मालकर ने खुलासा किया है कि 3 अगस्त को विनायक मेटे की कार को निशाना बनाने का प्रयास किया गया था। उनके दावे के बाद यह सवाल उठ रहे है कि क्या मेटे की दुर्घटना में मौत एक सोची समझी साजिश तो नहीं दी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 16, 2022

maratha kranti morcha over Vinayak Mete Death

विनायक मेटे की मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना में मौत

Vinayak Mete Death: शिव संग्राम के अध्यक्ष विनायक मेटे की आकस्मिक मृत्यु (Vinayak Mete Accident) के बाद संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि क्या उनकी कार सच में दुर्घटना का शिकार हुई या इसके पीछे कोई गहरी साजिश थी। इस बीच बीड में शिव संग्राम के पदाधिकारियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मेटे मराठा समुदाय के लिए आरक्षण के कट्टर समर्थक थे। दुर्घटना वाले दिन वह मुंबई इसी से जुड़ी एक बैठक में शामिल होने के लिए बीड से आ रहे थे।

बीड के पदाधिकारी अन्नासाहेब मालकर ने खुलासा किया है कि 3 अगस्त को विनायक मेटे की कार को निशाना बनाने का प्रयास किया गया था। बीड से पुणे जाते समय शिक्रापूर के पास दो गाड़ियों ने मेटे की कार का पीछा किया था। अब उनके दावे के बाद यह सवाल उठ रहे है कि क्या मेटे की दुर्घटना में मौत एक सोची समझी साजिश तो नहीं दी। यह भी पढ़े-Vinayak Mete Accident: मराठा क्रांति मोर्चा ने विनायक मेटे की मौत पर उठाये सवाल, पूछा- बैठक का समय किसने और क्यों बदला?

मालकर ने बताया कि तीन अगस्त को जब मेटे बीड से पुणे जा रहा था तो शिक्रापूर के पास दो गाड़ियों ने मेटे की कार का पीछा किया। एक गाड़ी ने तो हमारी कार को कट मारने की भी कोशिश की। इस घटना के दौरान मैं खुद उनके साथ था। उन्होंने यह भी दावा किया उन्होंने तब विनायक मेटे को आयशर गाड़ी द्वारा उनका पीछा किये जाने की बात बताई थी।

लेकिन तब मेटे साहब ने कहा था कि शायद ड्राइवर नशे में है, इसलिए वह बार-बार पीछा कर रहा है। 14 अगस्त की सुबह भी पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना में यदि कोई उनका पीछा कर रहा था तो यह निश्चित रूप से साजिश है और अगर ऐसा हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे।


विनायक मेटे की पत्नी ने की जांच की मांग

इस बीच मालकर के चौंकाने वाले खुलासे के बाद विनायक मेटे की पत्नी ज्योति मेटे ने पूरे मामले की जांच की मांग की है। मेटे की पत्नी ने साजिश की संभावना जताते हुए 3 अगस्त को पीछा करने वाली गाड़ी और दुर्घटना में शामिल गाड़ी की विस्तृत जांच की मांग की है। उधर, पुलिस मेटे के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है, जबकि मेटे की कार से टकराने वाली टेम्पों व उसके ड्राइवर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। सभी के कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे है।