30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘….तो बंद कर दो लाडली बहना योजना’, फडणवीस सरकार पर क्यों भड़के संजय राउत?

Maharashtra Ladli Behna Yojana : संजय राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना अब लगभग बंद हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 04, 2025

Sanjay Raut

Sanjay Raut

महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की अप्रैल महीने की दसवीं किस्त लाभार्थी महिलाओं के खाते में जमा हो चुकी है। हालांकि, जो महिलाएं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और नमो शेतकरी महासन्मान निधि के तहत पहले से 12,000 रुपये सालाना प्राप्त कर रही हैं, उन्हें इस योजना के तहत सिर्फ 500 रुपये ही दिए गए। इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) लगभग बंद हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के समय बीजेपी नीत महायुति ने हर लाभार्थी महिला को 2100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब यह राशि घटकर सिर्फ 500 रुपये रह गई है।

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, "लाडकी बहिन योजना अब लगभग बंद हो चुकी है। पहले 1500 रुपये दिए जा रहे थे, अब केवल 500 रुपये रह गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान कहा गया था कि 2100 रुपये दिए जाएंगे। अगर फंड कहीं और डाइवर्ट कर दिया गया है, तो इसमें नया क्या है? क्या एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने 1500 रुपये अपनी जेब से दिए थे? यह जनता का पैसा है... इस योजना को बंद ही कर दो, सिर्फ 500 रुपये देकर क्या आप कोई दान कर रहे हैं?"

यह भी पढ़े-अप्रैल महीने की 1500 रुपये की किस्त इन लाडली बहनों को नहीं मिलेगी! सामने आई ये बड़ी वजह

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यदि योजना के लिए आवंटित फंड को किसी अन्य विभाग से स्थानांतरित किया जा रहा है, तो उसमें नया क्या है? उन्होंने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा, हर मंत्री कह रहा है मेरा पैसा, मेरा पैसा, लेकिन इसमें किसी की जेब का पैसा नहीं है। यह सरकारी पैसा है।

हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा था कि सात लाख करोड़ रुपये के बजट में से राज्य सरकार 3.5 लाख करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और कर्ज पर खर्च कर रही है, जबकि 65,000 करोड़ रुपये लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) और किसानों के लिए बिजली माफी योजना पर खर्च किए जा रहे हैं।

परभणी में एनसीपी की एक बैठक में पवार ने राज्य सरकार के खर्चों के बारे में बात करते हुए कहा, सरकार किसानों के लिए बिजली बिल माफी योजना के तहत महाराष्ट्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) को 17,000 से 20,000 करोड़ रुपये दे रही है। जबकि एक साल में लाडकी बहिन योजना के लिए 45,000 करोड़ रुपये की जरूरत है।

यह भी पढ़े-लाडली बहनों को वचन देती हूं… योजना को लेकर फैली झूठी खबर, तो मंत्री ने बताया पूरा सच

उन्होंने कहा, "राज्य का बजट परिव्यय 7 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से 3.5 लाख करोड़ रुपये वेतन, पेंशन और कर्ज चुकाने पर खर्च किए जाते हैं, जबकि 65,000 करोड़ रुपये उपरोक्त दो (लाडकी बहिन और बिल माफी) योजनाओं पर खर्च किए जाते हैं। राज्य का बजट परिव्यय 7 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से 4.15 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने के बाद बाकि पैसे राज्य के विकास कार्यों में खर्च किए जा रहे है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग