
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सर्गाम्रियों के बीच एनसीपी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले क्रिप्टोकरेंसी ‘बिटकॉइन’ घोटाले में शामिल होने के आरोप ने तहलका मचा दिया है। हालांकि सुले और पटोले दोनों ने ही आरोपों को खारिज किया है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। दोनों नेताओं ने इसे बीजेपी की गंदी राजनीति और साजिश करार दिया है।
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। सुले ने आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि उन पर बिटकॉइन घोटाले से जुड़े आरोप झूठे है। वह बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी से किसी भी मंच पर बहस के लिए तैयार हैं। इस संबंध में उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही बीजेपी नेता को मानहानि का नोटिस भेजा है।
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने अपने खिलाफ बीजेपी के बिटकॉइन संबंधी आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अपने खिलाफ फर्जी आरोपों से लड़ने के लिए कानूनी रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह किसान हैं और उनका बिटकॉइन से कोई लेनादेना नहीं है।
बीजेपी ने मंगलवार को नाना पटोले और सुप्रिया सुले के कथित वॉयस रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर साझा किये और आरोप लगाया कि महाराष्ट्र चुनावों को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन को कैश में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। बीजेपी ने दावा किया कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव पर गंभीर सवाल खड़ा हो रहा है।
बीजेपी प्रवक्ता त्रिवेदी ने मंगलवार रात प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि इस घटनाक्रम ने विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) का पर्दाफाश कर दिया है।
Updated on:
20 Nov 2024 02:51 pm
Published on:
20 Nov 2024 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
