
रिंकू सिंह को दाऊद इब्राहिम गिरोह से खतरा!
भारतीय क्रिकेट जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से फिरौती की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले की पुष्टि की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गिरोह ‘डी कंपनी’ के नाम से इस साल फरवरी से अप्रैल के बीच रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को तीन बार मैसेज कर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस के मुताबिक, धमकी देने वालों ने रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवेद के रूप में हुई है। दोनों को कैरेबियन देश से गिरफ्तार कर 1 अगस्त को भारतीय अधिकारियों के हवाले किया गया।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि अंडरवर्ल्ड गिरोह ‘डी कंपनी’ ने भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच रिंकू को तीन धमकी भरे संदेश भेजे गए थे।
इंटरपोल की मदद से आरोपी मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवेद को त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) से गिरफ्तार किया गया था। ये वही आरोपी हैं जिन्होंने पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से भी 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को ये धमकी भरे संदेश भेजे गए थे, जबकि सिद्दीकी को 19 से 21 अप्रैल के बीच ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी कि अगर रकम नहीं दी गई तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये दोनों आरोपी पहले भी धमकी भरे कॉल और फिरौती के मामलों में शामिल रह चुके हैं। पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने खुद यह कबूल किया कि उसने ही रिंकू सिंह से पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे व पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर की गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली।
Updated on:
09 Oct 2025 12:50 pm
Published on:
09 Oct 2025 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
