
वसई में घर में मिली 3 लाश
Thane Dombivli Bhiwandi News: ठाणे जिले के डोंबिवली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। डोंबिवली के मानपाड़ा इलाके में एक पांच साल के बच्चे के प्ले-जोन में खेलते वक्त गिरने से मौत ही गई। यह घटना डोंबिवली पूर्व के हाई प्रोफाइल रीजेंसी अनंतम कॉम्प्लेक्स के क्लब हाउस में हुई। बच्चे का नाम सक्षम उंडे है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मानपाडा इलाके की हाईप्रोफाइल सोसायटी रीजेंसी अनंतम में भरत उंडे का पांच साल का बेटा सक्षम शाम करीब साढ़े पांच बजे कॉम्प्लेक्स के क्लब हाउस में बने प्ले-जोन में खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक पहली मंजिल से गिर गया। आसपास काम कर रहे मजदूरों की नजर जब सक्षम पर पड़ी तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई। यह भी पढ़े-पत्नी के पास से अपने बच्चे को ले जाना किडनैपिंग नहीं... बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द की पिता पर दर्ज FIR
सक्षम उंडे अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। मानपाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
8 साल की बच्ची की गिरकर मौत (Bhiwandi News)
ठाणे के भिवंडी शहर के इस्लामपुरा इलाके में तीसरी मंजिल की गैलरी से गिरकर 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि तकदीस सईद अहमद मोमिन गैलरी में स्टूल लगाकर झाँक रही थी। तभी संतुलन बिगड़ने पर तकदीस इमारत की तीसरी मंजिल से गिर गयी। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Published on:
02 Nov 2023 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
