
सतारा में घर में मिले 4 शव, आत्महत्या या हत्या?
Thane Bhiwandi News: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में एक शादी से जुड़े कार्यक्रम के दौरान डीजे पर डांस करने के दौरान दो समूहों में बवाल हो गया। देखते-देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही समूहों में जमकर मारपीट होने लगी। दोनों ही समूहों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची भिवंडी पुलिस ने हालात पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भिवंडी के नारपोली थाना क्षेत्र में शादी से पहले हो रहे हल्दी समारोह में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प हुई। इस मारपीट में कम से कम चार लोग घायल हो गए। नारपोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात भिवंडी इलाके के अंजुर फाटा में हुई इस घटना के बाद दोनों पक्षों के सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह भी पढ़े-मुंबई में घर में घुसकर महिला टीचर से रेप, आरोपी ने किया अप्राकृतिक सेक्स, गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शादी से एक दिन पहले हल्दी कार्यक्रम हो रहा था। जिसमें लोग नाच रहे थे, तभी एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से टकरा गया। जिससे उनमें बहस शुरू हो गई और यह बहस कुछ देर में मारपीट में बादल गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के सदस्यों ने कथित तौर पर लोहे की छड़ों, चाकुओं और लाठियों से एक-दूसरे पर हमला किया। जिससे चार लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने बाद में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों समूहों के सात लोगों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है। वहीं खुशी के मौके पर हुई इस घटना से परिवार के लोग सहमे हुए हैं।
Published on:
23 May 2023 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
