1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठाणे: उल्हासनगर में शिंदे गुट के नेता की हत्या, मटका क्लब में हमलावरों ने घोंपा चाकू

Shabbir Sheikh Murder: पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 27, 2023

shabbir_sheikh_murder_ulhasnagar.jpg

उल्हासनगर में शिवसेना नेता की हत्या

Thane Ulhasnagar Crime: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) के नेता शब्बीर शेख (Shabbir Sheikh) की मुंबई से सटे ठाणे जिले में निर्मम हत्या कर दी गई। शिवसेना की उल्हासनगर (Ulhasnagar) इकाई के अध्यक्ष शेख पर करीब छह लोगों ने बीती रात हमला किया। पुलिस ने बताया कि शेख को करीब दस बार चाकू मारा गया था। हालांकि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

हिल लाइन पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात ठाणे के उल्हासनगर में शिवसेना नेता और मटका (Gambling) क्लब के मालिक शब्बीर शेख की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: किसानों के मवेशियों को चुराते और मारकर मांस बेच देते, पुलिस ने गिरोह के 6 लोगों को दबोचा

शेख के खिलाफ 2021 में हिल लाइन पुलिस स्टेशन (Hill Line police) में मटका व्यवसाय चलाने के लिए मामला दर्ज किया गया था। शब्बीर शेख उल्हासनगर नंबर 5 में जय जनता कॉलोनी में रहता था। वह इलाके में छोटे से खुले प्लॉट में टेंट लगाकर एक मटका क्लब चलाता था। शुक्रवार रात 11 बजकर 54 मिनट पर चार से पांच अज्ञात व्यक्ति हाथ में चॉपर लेकर उसके क्लब में घुसे। हमलावरों को देख शब्बीर ने वहां से भागने की कोशिश भी की, लेकिन पकड़ा गया। फिर आरोपियों ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

हिल लाइन थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रंजीत डेरे ने बताया कि शेख को चार महीने ही पहले ही शिंदे नीत शिवसेना की उल्हासनगर इकाई का प्रमुख बनाया गया था। पुलिस को शक है कि जीन्स निर्माण व्यवसाय से जुड़े शेख की हत्या पैसों के लिए की गई है।

अधिकारी ने बताया कि वारदात में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है।

कुछ महीने पहले, उद्धव ठाकरे गुट के शहर प्रमुख ने स्थानीय महिलाओं के साथ शेख के क्लब में घुसकर तोड़फोड़ की थी। ठाकरे गुट के नेता का कहना था कि मटका क्लब से इलाके का माहौल ख़राब हो रहा है। हालांकि तब पुलिस ने मटका क्लब बंद होने का दावा करते हुए आंदोलनकारियों पर मामला दर्ज किया था।